ऊना: हिमाचल प्रदेश के सबसे लंबे पुल को नई दुल्हन की तरह सजाने संवारने का काम लोक निर्माण विभाग शुरू कर चुका है. हरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक और हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इस पुल (Haroli Rampur bridge) के सौन्द्रीयकरण के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी किए थे. गौरतलब है कि हरोली और जिला मुख्यालय की दूरी को कम करने के उद्देश्य से इस पुल का निर्माण किया गया था और यह पुल डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है.
भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमाचल के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन तो कर दिया गया था, लेकिन इस पुल पर लाइटें तो दूर रंग रोगन तक नहीं करवाया गया था. कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सबसे पहले इस पुल पर रंग रोगन का काम करवाया गया. वहीं, अब इस पुल पर दूधिया रोशनी का इंतजाम किया जा रहा है. जिसके लिए करीब 12 लाख रुपए की लागत से इस पुल पर 60 सोलर लाइट्स लगाई जा रही हैं.
हिमाचल प्रदेश के इस सबसे लंबे पुल पर से जहां सैंकड़ो वाहन गुजरते हैं, वहीं पुल दोनों तरफ बने फुटपाथ पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में ऊना और हरोली विधानसभा क्षेत्रों के लोग सैर करने के लिए भी आते हैं. लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जीएस राणा का कहना है कि उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) के निर्देश के बाद हरोली रामपुर पुल को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुल के रंग रोगन और सोलर लाइटें लगाने पर करीब 17 लाख का खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें: कंधे पर हल, गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहनकर CM से मिलने निकला सोलन का ये किसान