ETV Bharat / state

खड्ड के तेज बहाव में बहे एक ही परिवार के 4 लोग, ऐसे बची जान - स्थोतर

अंब के स्थोतर में खड्ड में तेज बहाव आने पर एक ही परिवार के 4 लोग बह गए. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों को पानी से बाहर निकाला. है.

खड्ड के तेज बहाव में बहे एक ही परिवार के 4 लोग
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:37 PM IST

ऊना: अंब के स्थोतर में खड्ड में आए तेज बहाव में एक ही परिवार के चार लोग बह गए. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर चारों को पानी से बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को स्थोत्तर निवासी देवराज अपने बेटे व दो बेटियों के साथ गांव के पास बने खड्ड को पार कर रहे थे. इस दौरान खड्डे में आए तेज बहाव में देवराज बहने लगे. पिता को पानी के तेज बहाव में बहता देख बच्चे भी खड्ड में कूद पड़े.

Una
स्थानीय लोगों ने बचाई जान

इस दौरान आसपास के लोगों ने इन लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद खड्ड से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में एक लड़की को गंभीर चोटें आईं हैं.

डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल युवती का क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: स्वां नदी के तेज बहाव में फंसी युवती, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू

ऊना: अंब के स्थोतर में खड्ड में आए तेज बहाव में एक ही परिवार के चार लोग बह गए. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर चारों को पानी से बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को स्थोत्तर निवासी देवराज अपने बेटे व दो बेटियों के साथ गांव के पास बने खड्ड को पार कर रहे थे. इस दौरान खड्डे में आए तेज बहाव में देवराज बहने लगे. पिता को पानी के तेज बहाव में बहता देख बच्चे भी खड्ड में कूद पड़े.

Una
स्थानीय लोगों ने बचाई जान

इस दौरान आसपास के लोगों ने इन लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद खड्ड से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में एक लड़की को गंभीर चोटें आईं हैं.

डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल युवती का क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: स्वां नदी के तेज बहाव में फंसी युवती, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू

Intro:स्थोतर खड्ड के तेज बहाव में बहे पिता ,पुत्र और दो बेटियां, स्थानीय लोगों की मदद से बचाई गई चारों की जान। Body:
अंब के स्थोतर में खड्ड में आए पानी के तेज बहाव में पिता, पुत्र व दो बेटियां बह गई। खड्ड किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए चारों को पानी से बाहर निकाला। इनमें से एक युवती की हालत गंभीर होने पर 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है, जहां पर युवती की हालत में सुधार आया है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को स्थोत्तर निवासी देवराज अपने बेटे व दो बेटियों संग गांव में पड़ रही खड्ड को पार करने लगा। सबसे पहले देवराज खड्ड के पानी में उतरा। खड्ड के बीच पहुंचने पर पानी का तेज बहाव होने पर देवराज बहने लगा। पिता को पानी में बहता देख बच्चें भी खड्ड में कूद गए, लेकिन पिता तक नहीं पहुंच पाए। इस पर पिता व बच्चें पानी के बहाव में बहने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर खड्ड के समीप पशु चरा रहे चारागाहों ने हिम्मत दिखाई और पानी में उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला गया। देवराज की एक बेटी पानी के तेज बहाव में काफी दूर तक बहती चली गई। जिसमें युवती को चोटें आई है। घायल युवती को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। जहां पर युवती का उपचार जारी है। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि घायल युवती क्षेत्रीय अस्पताल में उपचारधीन है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.