ऊना: नगर परिषद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएगी. शुरुआती दौर में करीब 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है. इसके लिए नगर परिषद ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. शहर के प्रमुख स्थलों और डंपिंग स्पॉट क्षेत्रों में ये सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. बता दें कि शहर में अभी तक 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो कि पुलिस विभाग के नियंत्रण में हैं.
सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट की कमी के चलते पुलिस विभाग ने नगर परिषद ऊना से संपर्क किया था. इस पर नगर परिषद ऊना ने एक योजना तैयार की है. योजना के तहत शहर में करीब 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
हाईटेक कैमरों से दिन-रात होगी शहर की निगरानी
इसके लिए सर्वर इंदिरा ग्राउंड के पास बने सर्वर रूम का इस्तेमाल होगा. बता दें कि शहर के पार्कों में कई बार अप्रिय घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन सीसीटीवी ना होने के कारण इन घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं लग पाती, जिससे अपराधी पुलिस की पकड़ से बच जाते हैं.
इसी कड़ी में शहर के प्रमुख चौक, मार्केट में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी ने कहा कि योजना के तहत 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए विभिन्न कंपनियों से बातचीत की जा रही है. ओपन टेंडर के माध्यम से ये प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.