ऊना: बंगाणा उपमंडल की खरयालता पंचायत के दो लोगों ने बेसहारा गोवंश के लिए गौशाला बनाकर मानवता की मिसाल पेश की है. जहां ये बेसहारा गोवंश आये दिन किसानों की फसलों को चट कर जाते थे. जिससे किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती थी. यही नहीं किसानों ने इन गौवंश की वजह से अपनी उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था.
अमनदीप उर्फ सोनू बाबा व रवि कुमार ने खरयालता में बंजर भूमि पर गौशाला का निर्माण कर क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत प्रदान की है. जो इन बेसहारा गोवंश के आतंक से परेशान थे. किसानों ने इन गोवंश की वजह से अपनी कई कनाल उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था, लेकिन गांव में गौशाला बनने से किसानों ने इस बार खाली छोड़े खेतों पर फिर से खेतीबाड़ी करना शुरू कर दिया है.
नव निर्मित गौशाला में 30 के करीब बेसहारा गोवंश को रखा गया है. जिनके चारे की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं द्वारा की जाती है. वहीं, गोवंश के लिए पानी के टैंक की भी व्यवस्था की गई है. रवि कुमार और अमनदीप की मानें तो बेसहारा गोवंश की वजह से बंगाणा उपमंडल के सैकड़ों किसान परेशान थे. उन्होंने सोचा कि अगर पंचायत स्तर पर भी गौशाला बनाने जैसी पहल की जाए तो यकीनन बेसहारा गोवंश की समस्या से निजात मिल सकती है और ऐसा करने से पंचायत को आय के साधन भी जुटेंगे.
इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों से तीन-तीन सौ रुपये एकत्रित कर 65 हजार रुपये की राशि अर्जित कर और उसमें स्वयं सहायता करके एक लाख रुपये की लागत से गोवंश के लिए गौशाला का निर्माण किया. लोगों ने जिला प्रशासन व सरकार से गौशाला को चलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. वहीं, इन इनके द्वारा किये कार्य की इलाके में जमकर तारीफ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मनाली में CM जयराम से मिले सदी के महानायक, अभिनेता रणबीर कपूर ने भी की मुलाकात