ETV Bharat / state

ऊना की खरयालता पंचायत के 2 लोगों ने बेसहारा गोवंश को दिया सहारा, प्रदेश सरकार से लगाई ये गुहार - बंजर भूमि पर गौशाला का निर्माण

अमनदीप उर्फ सोनू बाबा व रवि कुमार ने खरयालता में बंजर भूमि पर गौशाला का निर्माण कर क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत प्रदान की है. जो इन बेसहारा गोवंश के आतंक से परेशान थे. किसानों ने इन गोवंश की वजह से अपनी कई कनाल उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था, लेकिन गांव में गौशाला बनने से किसानों ने इस बार खाली छोड़े खेतों पर फिर से खेतीबाड़ी करना शुरू कर दिया है.

2 man of Una set up cowshed
ऊना की खरयालता पंचायत के 2 लोगों ने बेसहारा गोवंश को दिया सहारा
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:33 AM IST

ऊना: बंगाणा उपमंडल की खरयालता पंचायत के दो लोगों ने बेसहारा गोवंश के लिए गौशाला बनाकर मानवता की मिसाल पेश की है. जहां ये बेसहारा गोवंश आये दिन किसानों की फसलों को चट कर जाते थे. जिससे किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती थी. यही नहीं किसानों ने इन गौवंश की वजह से अपनी उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था.

अमनदीप उर्फ सोनू बाबा व रवि कुमार ने खरयालता में बंजर भूमि पर गौशाला का निर्माण कर क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत प्रदान की है. जो इन बेसहारा गोवंश के आतंक से परेशान थे. किसानों ने इन गोवंश की वजह से अपनी कई कनाल उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था, लेकिन गांव में गौशाला बनने से किसानों ने इस बार खाली छोड़े खेतों पर फिर से खेतीबाड़ी करना शुरू कर दिया है.

वीडियो.

नव निर्मित गौशाला में 30 के करीब बेसहारा गोवंश को रखा गया है. जिनके चारे की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं द्वारा की जाती है. वहीं, गोवंश के लिए पानी के टैंक की भी व्यवस्था की गई है. रवि कुमार और अमनदीप की मानें तो बेसहारा गोवंश की वजह से बंगाणा उपमंडल के सैकड़ों किसान परेशान थे. उन्होंने सोचा कि अगर पंचायत स्तर पर भी गौशाला बनाने जैसी पहल की जाए तो यकीनन बेसहारा गोवंश की समस्या से निजात मिल सकती है और ऐसा करने से पंचायत को आय के साधन भी जुटेंगे.

इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों से तीन-तीन सौ रुपये एकत्रित कर 65 हजार रुपये की राशि अर्जित कर और उसमें स्वयं सहायता करके एक लाख रुपये की लागत से गोवंश के लिए गौशाला का निर्माण किया. लोगों ने जिला प्रशासन व सरकार से गौशाला को चलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. वहीं, इन इनके द्वारा किये कार्य की इलाके में जमकर तारीफ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मनाली में CM जयराम से मिले सदी के महानायक, अभिनेता रणबीर कपूर ने भी की मुलाकात

ऊना: बंगाणा उपमंडल की खरयालता पंचायत के दो लोगों ने बेसहारा गोवंश के लिए गौशाला बनाकर मानवता की मिसाल पेश की है. जहां ये बेसहारा गोवंश आये दिन किसानों की फसलों को चट कर जाते थे. जिससे किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती थी. यही नहीं किसानों ने इन गौवंश की वजह से अपनी उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था.

अमनदीप उर्फ सोनू बाबा व रवि कुमार ने खरयालता में बंजर भूमि पर गौशाला का निर्माण कर क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत प्रदान की है. जो इन बेसहारा गोवंश के आतंक से परेशान थे. किसानों ने इन गोवंश की वजह से अपनी कई कनाल उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था, लेकिन गांव में गौशाला बनने से किसानों ने इस बार खाली छोड़े खेतों पर फिर से खेतीबाड़ी करना शुरू कर दिया है.

वीडियो.

नव निर्मित गौशाला में 30 के करीब बेसहारा गोवंश को रखा गया है. जिनके चारे की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं द्वारा की जाती है. वहीं, गोवंश के लिए पानी के टैंक की भी व्यवस्था की गई है. रवि कुमार और अमनदीप की मानें तो बेसहारा गोवंश की वजह से बंगाणा उपमंडल के सैकड़ों किसान परेशान थे. उन्होंने सोचा कि अगर पंचायत स्तर पर भी गौशाला बनाने जैसी पहल की जाए तो यकीनन बेसहारा गोवंश की समस्या से निजात मिल सकती है और ऐसा करने से पंचायत को आय के साधन भी जुटेंगे.

इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों से तीन-तीन सौ रुपये एकत्रित कर 65 हजार रुपये की राशि अर्जित कर और उसमें स्वयं सहायता करके एक लाख रुपये की लागत से गोवंश के लिए गौशाला का निर्माण किया. लोगों ने जिला प्रशासन व सरकार से गौशाला को चलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. वहीं, इन इनके द्वारा किये कार्य की इलाके में जमकर तारीफ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मनाली में CM जयराम से मिले सदी के महानायक, अभिनेता रणबीर कपूर ने भी की मुलाकात

Intro:स्लग-- खरयालता पंचायत के दो युवाओं ने पेश की म की मिसाल, पंचायत में युवाओं ने बनाई बेसहारा गौवंश के लिए गौशाला, दिन-रात कर रहे है 30 बेसहारा गौवंश की सेवा, ग्रामीणों ने भी किया सहयोग।Body:एंकर-- बंगाणा उपमंडल की खरयालता पंचायत के दो युवाओं ने बेसहारा गौवंश के लिए गौशाला बनाकर मानवता की मिसाल पेश की है। जहां ये बेसहारा गौवंश आये दिन किसानों की फसलों को चट कर जाते थे । जिससे किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती थी। यही नहीं किसानों ने इन गौवंश की बजह से अपनी उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था। लेकिन इनको गौशाला में रखने से किसानों ने राहत की सांस ली है। वहीं ग्रामीणों ने भी इन युवाओं द्वारा किये कार्य की जमकर तारीफ की है तथा आर्थिक मदद देकर गौशाला का निर्माण करवाने में मदद की है।

वी ओ 1-- बंगाणा उपमंडल की खरयालता पंचायत के दो युवाओं ने बेसहारा गौवंश के लिये गौशाला का निर्माण कर मिसाल पेश की है। अमनदीप उर्फ सोनू बाबा व रवि कुमार ने खरयालता में बंजर भूमि पर गौशाला का निर्माण कर क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। जो इन बेसहारा गौवंश के आतंक से परेशान थे। किसानों ने इन गौवंश की बजह से अपनी कई कनाल उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था। लेकिन गांव में गौशाला बनने से किसानों ने इस बार खाली छोड़े खेतों पर फिर से खेतीबाड़ी करना शुरू कर दिया है। नव निर्मित गौशाला में 30 के करीव बेसहारा गौवंश को रखा गया है। जिनके चारे की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं द्वारा की जाती है। वहीं गौवंश के लिए पानी के टैंक की भी व्यवस्था की गई है। वहीं रवि कुमार और अमनदीप की माने तो बेसहारा गौवंश की बजह से बंगाणा उपमंडल के सैंकड़ों किसान परेशान थे । उन्होंने सोचा कि अगर पंचायत स्तर पर भी गौशाला बनाने जैसी पहल की जाए तो यकीनन बेसहारा गौवंश की समस्या से निजात मिल सकती है , और ऐसा करने से पंचायत को आय के साधन भी जुटेंगे। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों से तीन - तीन सौ रुपये एकत्रित कर 65 हजार रुपये की राशि अर्जित कर और उसमें स्वयं सहायता करके एक लाख रुपये की लागत से गौवंश के लिए गौशाला का निर्माण किया।



Conclusion:वहीं युवाओं ने जिला प्रशासन व सरकार से गौशाला को चलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। वहीं इन युवाओं द्वारा किये कार्य की इलाके में जमकर तारीफ की जा रही है।

बाइट-- रवि कुमार ( गौशाला, निर्माण कर्ता)
COW SHEAD --2


बाइट-- मंगत राम ( स्थानीय निवासी)

COW SHEAD --3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.