ETV Bharat / state

ऊना में 14 साल की लड़की की 32 साल के लड़के से जबरन करवा दी शादी, पति के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज - una news hindi

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र सिर्फ 14 साल थी उसकी शादी जबरन उसी की मां द्वारा 32 साल के लड़के से करवाने का मामला सामने आया है. क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर..(Forced marriage of minor girl in Una) (14 year old girl married in Una)

Forced marriage of minor girl in Una
Forced marriage of minor girl in Una
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 6:15 PM IST

ऊना: जिला के बंगाणा उपमंडल के एक गांव में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा की जबरन शादी कराए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले की भनक लगते ही चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पीड़िता के घर पहुंची. तमाम मामले की जानकारी जुटाने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने पीड़ित बच्ची से बातचीत कर पूरे मामले का ब्यौरा हासिल किया. जिसके बाद घटना के संबंध में महिला थाना पहुंचकर शिकायत सौंपी. वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की जबरन शादी: मिली जानकारी के मुताबिक चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला स्तरीय टीम को 1098 से आई कॉल में पता चला कि 14 साल की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की जबरन शादी कर दी गई है. इसकी जानकारी के लिए जब चाइल्ड हेल्पलाइन टीम संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान, वार्ड पंच और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्य तमाम लोगों के साथ पीड़िता के घर पहुंची तो वहां घर में उन्हें कोई भी नहीं मिला. टीम ने पीड़ित बच्चे की मां से फोन पर बात कर घटना की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अपनी बच्ची के ससुराल में होने की बात कही.

पीड़िता की मां ने जबरन 32 वर्षीय व्यक्ति के साथ करवाई शादी: चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बच्ची के साथ काउंसलिंग की तो उसमें पता चला कि पीड़िता की मां ने जबरन उसकी शादी करीब 32 वर्षीय व्यक्ति के साथ कर दी है. शादी के बाद उसके पति ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच: पुलिस ने घटना के संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य कुलवीर सिंह की शिकायत मिलने के तुरंत बाद आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया. डीएसपी हेड क्वार्टर अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता से दुष्कर्म के आरोप में हरोली उपमंडल के बीड़दवाल (दुलैहड़) निवासी अजय कुमार पुत्र रामपाल और पीड़िता की मां के खिलाफ केस करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Mandi Shivaratri Fair: शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर के ITI चौक से कॉलेज गेट तक रहेगा नो व्हीकल जोन

ऊना: जिला के बंगाणा उपमंडल के एक गांव में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा की जबरन शादी कराए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले की भनक लगते ही चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पीड़िता के घर पहुंची. तमाम मामले की जानकारी जुटाने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने पीड़ित बच्ची से बातचीत कर पूरे मामले का ब्यौरा हासिल किया. जिसके बाद घटना के संबंध में महिला थाना पहुंचकर शिकायत सौंपी. वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की जबरन शादी: मिली जानकारी के मुताबिक चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला स्तरीय टीम को 1098 से आई कॉल में पता चला कि 14 साल की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की जबरन शादी कर दी गई है. इसकी जानकारी के लिए जब चाइल्ड हेल्पलाइन टीम संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान, वार्ड पंच और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्य तमाम लोगों के साथ पीड़िता के घर पहुंची तो वहां घर में उन्हें कोई भी नहीं मिला. टीम ने पीड़ित बच्चे की मां से फोन पर बात कर घटना की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अपनी बच्ची के ससुराल में होने की बात कही.

पीड़िता की मां ने जबरन 32 वर्षीय व्यक्ति के साथ करवाई शादी: चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बच्ची के साथ काउंसलिंग की तो उसमें पता चला कि पीड़िता की मां ने जबरन उसकी शादी करीब 32 वर्षीय व्यक्ति के साथ कर दी है. शादी के बाद उसके पति ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच: पुलिस ने घटना के संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य कुलवीर सिंह की शिकायत मिलने के तुरंत बाद आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया. डीएसपी हेड क्वार्टर अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता से दुष्कर्म के आरोप में हरोली उपमंडल के बीड़दवाल (दुलैहड़) निवासी अजय कुमार पुत्र रामपाल और पीड़िता की मां के खिलाफ केस करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Mandi Shivaratri Fair: शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर के ITI चौक से कॉलेज गेट तक रहेगा नो व्हीकल जोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.