ऊना: उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने गुरुवार देर रात एक बार फिर दबिश दी. छापेमारी के दौरान करीब 11 टिप्पर और एक जेसीबी मशीन को पुलिस के हवाले किया गया.
जिला ऊना में बड़े स्तर पर खनन माफिया की खबरें आने के बाद उद्योग मंत्री ने एक सप्ताह में ये दूसरी बार दबिश दी है. विक्रम सिंह की दबिश को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था उनके साथ पुलिस विभाग और खनन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.
उद्योग मंत्री की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. वहीं, हरोली पुलिस ने शुक्रवार सुबह कई स्थानों पर दबिश देकर करीब एक दर्जन टिप्परों को कब्जे में लिया है. एसएचओ हरोली रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि की है.