कसौली/सोलनः जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में विभिन्न जगहों पर पुलिस को सफलता मिल रही है. औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में पुलिस ने शिमला के एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका
जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर (ओल्ड रोड) हिमाचल पथ परिवहन निगम के पम्प के पास व्यक्ति पर संदेह होने पर पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी लेने पर विशाल कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी कुपवी के पास से 284 ग्राम चरस बरामद हुआ. इसकी पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी रविंद्र ने की है.
आरोपी से पूछताछ जारी
थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा