बद्दी/सोलन: जिला सोलन में औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के नवां ग्राम में स्थित अंबुजा सीमेंट उद्योग के कामगारों ने शुक्रवार सुबह अंबुजा सीमेंट वर्कर यूनियन के बैनर तले उद्योग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये नारेबाजी लॉकडाउन के दौरान निकाले गए 18 मजदूरों को नौकरी पर वापस ने लेने के चलते की गई.
उद्योग के मजदूरों का कहना है कि कंपनी ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान 18 मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया था. अब उन मजदूरों को ड्यूटी पर नहीं बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी से निकाले गए मजदूरों को वापस न लेने पर संघर्ष और तेज किया जाएगा.
साथ ही इस दौरान मजदूरों ने उद्योग के समक्ष अपनी कुछ मांगे भी रखी हैं. इसमें लॉकडाउन के समय जिस तरह से दूसरे कामगारों को वेतन दिया गया, उसी तरह से बाकी बचे हुए कामगारों को भी वेतन मिलना चाहिए. वही अप्रैल और मई महीने का बकाया वेतन सभी कामगारों को दिया जाए. इसके अलावा मैनपावर सप्लाई के सभी कर्मचारियों को पहले की तरह वापस काम पर रखा जाए और किसी कर्मचारी के वेतन में बदलाव ना किया जाए.
मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन को अपनी मांगों को लेकर 48 घंटे का समय दिया है. ऐसा न करने पर सभी मजदूर किसी भी समय हड़ताल पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, जांच के लिए सोलन-बद्दी से भरे दूध-चिकन के 11 सैंपल
ये भी पढ़ें: टैक्स बढ़ोतरी को लेकर नप अर्की के लोगों का विरोध जारी, बोले- मांगे न मानी तो जाएंगे कोर्ट