सोलन: ओद्यौगिक क्षेत्र बरोटीवाला के साथ लगती पंचायत सुरजपूर के गांव टीपरा में लगभग 35 साल पुरानी पयेजल की समस्या जल्द ही दूर होने वाली है. ग्रामीण लंबे समय से सरकार और प्रशासन से इसकी मांग कर रहे थे. वहीं, ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अधिकारियों और विधायक ने ग्रामीणों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था.
स्थानीय ग्रामिणों का कहना है कि उनके गांव टीपरा में करीब 35 से 40 साल पुरानी पीने के पानी की पाइप लाइन बिछी हुई है, जो सिर्फ आधा इंच की थी. इस कारण ग्रामीणों तक पीने का पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा था. जिसे देखते हुए पंचायत की तरफ से एक प्रस्ताव आईपीएच विभाग बद्दी को सौंपा गया, लेकिन विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की.
ग्रामीणों ने विधायक और अधिकारियों के समक्ष रखी थी अपनी समस्या:
टीपरा गांव के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर विधायक के पास मंधाला पंचायत पहुंचे. इस दौरान मौके पर मौजदू एसडीओ ओर एक्सईएन से ग्रामीणों ने अपनी पानी की समस्या दूर करने की बात कही गई, लेकिन अधिकारियों ने कोई भी उचित जवाब नहीं दिया. गांव के स्थानीय निवासी हुसन चंद को मजबूरन विधायक के पैर छूने पड़े और उन्होंने अपनी समस्या विधायक को बताई. जिसके बाद विधायक ने बुर्जुग के पैर छूकर माफी मांगी और उनकी पानी की समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.
टीपरा गांव में नई पाइप लाइन डालने का कार्य हुआ शुरू:
टीपरा गांव में पीने के पानी की नई लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें विभाग ने 400 मीटर पाइप लाइन डाल दी है और 150 मीटर पाइप लाइन बिछाने का काम बाकि है, जोकि जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. टीपरा गांव के सभी ग्रामीणों ने नई पाइप लाइन बिछाने के लिए विधायक एवं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का धन्यावाद किया है.
इस बारे में जब जल शक्ति विभाग के एसडीओ नीरज गुप्ता ने बताया कि टीपरा गांव में पीने के पानी के लिए नई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, बचे हुए काम को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद सुंदरनगर से बीबीएमबी टाउनशिप को बाहर करने की मांग, डीसी को भेजे 42 प्रस्ताव