ETV Bharat / state

करोड़ो की लागत से तैयार वेयर हाऊस बना नशेड़ियों का अड्डा, शराब व नशे की सीरिंज चारों ओर फैली

बीबीएन में उद्योगों के साथ-साथ नशे का कारोबार करने वालों ने भी यहां अपनी जड़ें जमा ली है. जिला पुलिस ने नशा करने वालों और नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है, जिसमें जिला पुलिस को आए दिन सफलता भी हाथ लग रही है.

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 7:58 AM IST

वेयर हाऊस बना नशेडिय़ों का अड्डा

सोलन: औद्योगिक नगरी बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) विश्व के मानचित्र पर फार्मा हब के नाम से मशहूर है. यहां भारत के साथ-साथ विदेशी कंपनियों ने अपने उद्योग स्थापित किये हैं, जिससे लोग रोजगार के साथ- साथ अपनी रोजी- रोटी चला रहे हैं.

बीबीएन में उद्योगों के साथ- साथ नशे का कारोबार करने वालों ने भी यहां अपनी जड़ें जमा ली है. जिला पुलिस ने नशा करने वालों और नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है, जिसमें जिला पुलिस को आए दिन सफलता भी हाथ लग रही है.

औद्यौगिक नगरी बद्दी की मल्लपुर पंचायत में नशेड़ियों का एक ऐसा अड्डा सामने आया है, जो करोड़ों की लागत से उद्योगपतियों की सहूलीयत के लिए बनाया था, लेकिन यहां नशेड़ी बिना किसी डर के खुलेआम दिन-रात नशे का सेवन कर रहे हैं.

वर्ष 2017 में करोड़ों की लागत से तैयार वेयर हाऊस में नशेड़ी रोजाना नशा करने आ रहे हैं, जिन्हें न तो किसी प्रशासनिक अधिकारी और न ही पुलिस का डर है.

करोड़ों की लागत से तैयार वेयर हाऊस बना नशेड़ियों का अड्डा

औद्यौगिक नगरी बद्दी की मल्लपुर पंचायत में केंद्र सरकार ने जून 2017 में 46.2 बीघा जमीन पर 26.89 करोड़ की लागत से वेयर हाऊस का निर्माण किया गया, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी यह वेयर हाऊस खंडहर बनने की कगार पर है. वेयर हाऊस में आए दिन नशेड़ी नशा करते नजर आते हैं. उद्योगपति दो साल बीत जाने के बाद भी इस वेयर हाऊस के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं.

करोड़ों की लागत से तैयार वेयर हाऊस, जहां अपना अस्तीत्व खो रहा है. वहीं, विभागीय जमीन से अवैध रूप से रास्ता निकाला गया है, जहां बीबीएन के नामी उद्योगों का कचरा फेंका जा रहा है. यहां केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित सींगल यूज प्लास्टिक भी भारी मात्रा में पकड़ी है, जिससे प्रशासन बेखबर है.

वीडियो

नशेड़ी ओर शरारती तत्वों द्वारा पहुंचाया जा रहा सरकारी संपत्ति को नुकसान
केन्द्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को बनाने में जहां करोड़ों रुपये का निर्माण करवाया. वहीं, नशेड़ियों और शरारती तत्वों द्वारा वेयर हाऊस को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. नशेडियों द्वारा वेयर हाऊस में तैयार पंप हाऊस, बीजली की तारों व शौचालय को नुकसान पहुंचाया गया है. वेयर हाऊस में लगे शटरों को भी काफी क्षती पहुंचाई गई है और जगह- जगह शीशे की खिड़कियां भी तोडी पाई गई.

करोड़ो की संपत्ति के नुकसान का जिम्मेवार कौन?
केंद्र सरकार का यह प्रोजेक्ट उद्योगपतियों की सहूलीयत के लिये बनाया गया था,लेकिन वेयर हाऊस के हालत देखकर यह मालूम होता है कि केंद्र सरकार ओर उद्योगपतियों का करोड़ों रुपया बराबद किया गया है. यह प्रौजेक्ट सरकार द्वारा कन्टेनरों को खड़ा करनें व उद्योगपतियों की सहूलीयत के लिए बनाया गया था, लेकिन यह वेयर हाऊस नशेडियों का अड्डा बना हुआ है. जहां न केवल नशे का सेवन हो रहा है बल्कि नशेडियों और शरारती तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

हैरानी की बात यह है कि एनएच बद्दी- नालागढ़ के साथ बने इस वेयर हाऊस की किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई सुध नहीं ली गई. अधिकारियों का बद्दी- नालागढ़ रोड़ से रोजाना आना- जाना होता है, या तो अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी है या फिर प्रशासन की नाक तले वेयर हाऊस को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और नशेडी बिना डरे नशे का सेवन वेयर हाऊस में कर रहे है. अगर प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब वेयर हाऊस खंडहर में तबदील हो जायेगा.
आला अधिकारी इंडस्ट्रियल मीट में व्यस्त

वहीं, जब इस मामले में अधिकारियों की प्रतिक्रिया लेनी चाही तो पता चला कि इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट के आला अधिकारी धर्मशाला में होने जा रही इंडस्ट्रियल मीट में व्यस्त हैं. उसके बाद जब इस मामले पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से दूरभाष पर बात की गई, तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहां की इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

सोलन: औद्योगिक नगरी बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) विश्व के मानचित्र पर फार्मा हब के नाम से मशहूर है. यहां भारत के साथ-साथ विदेशी कंपनियों ने अपने उद्योग स्थापित किये हैं, जिससे लोग रोजगार के साथ- साथ अपनी रोजी- रोटी चला रहे हैं.

बीबीएन में उद्योगों के साथ- साथ नशे का कारोबार करने वालों ने भी यहां अपनी जड़ें जमा ली है. जिला पुलिस ने नशा करने वालों और नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है, जिसमें जिला पुलिस को आए दिन सफलता भी हाथ लग रही है.

औद्यौगिक नगरी बद्दी की मल्लपुर पंचायत में नशेड़ियों का एक ऐसा अड्डा सामने आया है, जो करोड़ों की लागत से उद्योगपतियों की सहूलीयत के लिए बनाया था, लेकिन यहां नशेड़ी बिना किसी डर के खुलेआम दिन-रात नशे का सेवन कर रहे हैं.

वर्ष 2017 में करोड़ों की लागत से तैयार वेयर हाऊस में नशेड़ी रोजाना नशा करने आ रहे हैं, जिन्हें न तो किसी प्रशासनिक अधिकारी और न ही पुलिस का डर है.

करोड़ों की लागत से तैयार वेयर हाऊस बना नशेड़ियों का अड्डा

औद्यौगिक नगरी बद्दी की मल्लपुर पंचायत में केंद्र सरकार ने जून 2017 में 46.2 बीघा जमीन पर 26.89 करोड़ की लागत से वेयर हाऊस का निर्माण किया गया, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी यह वेयर हाऊस खंडहर बनने की कगार पर है. वेयर हाऊस में आए दिन नशेड़ी नशा करते नजर आते हैं. उद्योगपति दो साल बीत जाने के बाद भी इस वेयर हाऊस के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं.

करोड़ों की लागत से तैयार वेयर हाऊस, जहां अपना अस्तीत्व खो रहा है. वहीं, विभागीय जमीन से अवैध रूप से रास्ता निकाला गया है, जहां बीबीएन के नामी उद्योगों का कचरा फेंका जा रहा है. यहां केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित सींगल यूज प्लास्टिक भी भारी मात्रा में पकड़ी है, जिससे प्रशासन बेखबर है.

वीडियो

नशेड़ी ओर शरारती तत्वों द्वारा पहुंचाया जा रहा सरकारी संपत्ति को नुकसान
केन्द्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को बनाने में जहां करोड़ों रुपये का निर्माण करवाया. वहीं, नशेड़ियों और शरारती तत्वों द्वारा वेयर हाऊस को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. नशेडियों द्वारा वेयर हाऊस में तैयार पंप हाऊस, बीजली की तारों व शौचालय को नुकसान पहुंचाया गया है. वेयर हाऊस में लगे शटरों को भी काफी क्षती पहुंचाई गई है और जगह- जगह शीशे की खिड़कियां भी तोडी पाई गई.

करोड़ो की संपत्ति के नुकसान का जिम्मेवार कौन?
केंद्र सरकार का यह प्रोजेक्ट उद्योगपतियों की सहूलीयत के लिये बनाया गया था,लेकिन वेयर हाऊस के हालत देखकर यह मालूम होता है कि केंद्र सरकार ओर उद्योगपतियों का करोड़ों रुपया बराबद किया गया है. यह प्रौजेक्ट सरकार द्वारा कन्टेनरों को खड़ा करनें व उद्योगपतियों की सहूलीयत के लिए बनाया गया था, लेकिन यह वेयर हाऊस नशेडियों का अड्डा बना हुआ है. जहां न केवल नशे का सेवन हो रहा है बल्कि नशेडियों और शरारती तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

हैरानी की बात यह है कि एनएच बद्दी- नालागढ़ के साथ बने इस वेयर हाऊस की किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई सुध नहीं ली गई. अधिकारियों का बद्दी- नालागढ़ रोड़ से रोजाना आना- जाना होता है, या तो अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी है या फिर प्रशासन की नाक तले वेयर हाऊस को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और नशेडी बिना डरे नशे का सेवन वेयर हाऊस में कर रहे है. अगर प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब वेयर हाऊस खंडहर में तबदील हो जायेगा.
आला अधिकारी इंडस्ट्रियल मीट में व्यस्त

वहीं, जब इस मामले में अधिकारियों की प्रतिक्रिया लेनी चाही तो पता चला कि इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट के आला अधिकारी धर्मशाला में होने जा रही इंडस्ट्रियल मीट में व्यस्त हैं. उसके बाद जब इस मामले पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से दूरभाष पर बात की गई, तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहां की इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Intro:करोड़ो की लागत से तैयार वेयर हाऊस बना नशेडिय़ों का अड्डा।
:- वेयर हाऊस में शराब- बियर व नशे की सीरिंज चारों और फैली।
:- सुस्त प्रसानिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण करोड़ों का प्रोजेक्ट खो रहा अपना अस्तीत्व।
:- विभागिय जमींन पर अवैध रूप से बनाया गया रास्ता।
:- प्रशासन की नाक तले हो रहे सभी अवैध कार्य।

Body:ओद्यौगिक नगरी बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) आज विश्व के मानचित्र पर फार्मा हब के नाम से मशहूर है जहां भारत के साथ- साथ विदेशी कंपनियों नें भी अपनें उद्यौग स्थापित किये है, बीबीएन में न केवल प्रदेश साथ ही पूरे भारत वर्ष से लोग यहां कंपनियों में कार्यरत है जिससे लोग रोजगार के साथ- साथ अपनी रोजी- रोटी चला रहे है। बीबीएन में उद्यौगों के साथ- साथ नशे का कारोबार करनें वालो नें भी अपनी जड़े जमा ली है, जिला पुलिस द्वारा नशा करनें वालों ओर नशे के कारोबारियों के विरूद्ध एक विशेष अ िायान चलाया जा रहा है जिसमें जिला पुलिस को आये दिन सफलता भी हाथ लग रही है। ओद्यौगिक नगरी बद्दी की मल्लपुर पंचायत में नशेडिय़ों का एक एसा अड्डा सामनें आया है जोकि कारोड़ों की लागत से बनाया तो उद्यौगपतियों के सहूलीयत के लिये था लेकिंन आज नशेड़ी बिना किसी डर के खुलेआम दिन- रात नशे का सेवन कर रहे है, वर्ष 2017 में करोड़ों की लागत से तैयार वेयर हाऊस में नशेडी रोजाना नशा करते नजऱ आ रहे है जिन्हें न तो किसी प्रशासनिक अधिकारी का ड़ऱ है ओर न ही पुलिस का।
:- करोड़ों की लागत से तैयार वेयर हाऊस बना नशेडिय़ों का अड्डा।
ओद्यौगिक नगरी बद्दी की मल्लपुर पंचायत में केन्द्र सरकार द्वारा जून 2017 कें वेयर हाऊस का निर्माण किया गया जोकि 46.2 बीघा जमींन पर 26.89 करोड़ की लागत से तैयार किया गया, लेकिन दौ साल बीत जाने के बाद भी यह वेयर हाऊस खंडहर बनने की कगार पर खडा है, वेयर हाऊस में आये दिन नशेड़ी नशा करते नजऱ आते है जिन्हें किसी भी किसी अधिकारी ओर न ही पुलिस का कौई डर है, उद्यौगपति दौ साल बीत जाने के बाद भी इस वेयर हाऊस के उद्घाटन का इंतजार कर रहे है।
:- वेयर हाऊस में चारों और फैली सीरिंज़ व शराब की खाली बोतलें।
करोड़ों की लागत से तैयार इस वेयर हाऊस में चारों और शराब की खाली बोतलें ओर नशे में इस्तेमाल की गई सीरिंज भी मौके पर पाई गई,
मीडिय़ा कर्मीयों द्वारा जब मौके पर हालात देखे गये तो भारी मात्रा में शराब की खाली बोतल पाई गई इतना ही नहीं जगह- जगह नशे में इस्तेमाल होनें वाली सीरिंजे भी पाई गई जिनमें खून की बूंदे भी मौजूद थी।
:- विभागीय जमीऩ पर अवैध रूप से बनाया गया रास्ता।
करोड़ों की लागत से तैयार वेयर हाऊस जहां आज अपना अस्तीत्व खो रहा है वहीं विभागीय जमीऩ से अवैध रूप से रास्ता निकाला गया है जहां बीबीएन के नामी उद्यौगों का कचरा वहां फैकां जा रहा है साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित सींगल यूज़ प्लास्टिक भी भारी मात्रा में वहां पाया गया जिससे प्रशासन बेखबर है।
:- नशेड़ी ओर शरारती तत्वों द्वारा पहुंचाया जा रहा सरकारी संपत्ति को नुकसान।
केन्द्र सरकार नें इस प्रोजेक्ट को बनाने में जहां करोड़ो रूपये का निर्माण करवाया वहीं नशेडिय़ों ओर शरारती तत्वों द्वारा वेयर हाऊस को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, नशेडिय़ों द्वारा वेयर हाऊस में तैयार पंप हाऊस, बीजली की तारों व शौचालय को नुकसान पहुंचाया गया है, वेयर हाऊस में लगे शटरों को भी काफी क्षती पहुंचाई गई है जगह- जगह शीशे की खिड़कियां भी तोडी पाई गई।
:- करोड़ो की संपत्ति के नुकसान का जि मेवार कौन?।
केन्द्र सरकार का यह प्रोजेक्ट उद्यौगपतियों की सहूलीयत के लिये बनाया गया था लेकिन वेयर हाऊस के हालत देखकर यह मालूम होता है कि केन्द्र सरकार ओर उद्यौगपतियों का करोड़ों रूपया बराबद किया गया है, वेयर हाऊस को तैयार हुये दो साल बीत जानें के बाद भी उद्यौगपति वेयर हाऊस के उद्घाटन का इंतजार कर रहे है। यह प्रौजेक्ट सरकार द्वारा कन्टेनरों को खड़ा करनें व उद्यौगपतियों की सहूलीयत के लिये बनाया गया था लेकिन आज यह वेयर हाऊस नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ है जहां न केवल नशे का सेवन हो रहा है साथ ही नशेडिय़ों ओर शरारती तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि एनएच बद्दी- नालागढ़ के साथ बने इस वेयर हाऊस की किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई भी सुध नहीं ली गई, देखा जाये तो अधिकारियों का बद्दी- नालागढ़ रोड़ से रोजाना आना- जाना होता है, या तो अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी है या फिर प्रशासन की नाक तले वेयर हाऊस को नुकसान पहुंचाया जा रहा है ओर नशेडी बिना डरे नशे का सेवन वेयर हाऊस में कर रहे है। अगर प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कौई भी उचित कदम नहीं उठाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब वेयर हाऊस खंडहर में तबदील हो जायेगा।
:- आला अधिकारी इंडस्ट्रियल मीट में व्यस्त।
वही जब इस मामले में अधिकारियों की प्रतिक्रिया लेनी चाही तो पता चला कि इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट के आला अधिकारी धर्मशाला में होने जा रही इंडस्ट्रियल मीट में व्यस्त हैं उसके पश््चात जब इस मामले पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहां की इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।Conclusion:
Last Updated : Dec 1, 2019, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.