सोलन: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने एक दूसरे की टांग खींचने की जगह सभी को एक सोच व एक संघर्ष से कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि एकता में शक्ति है, एकता से ही आगे बढ़े हैं और बढ़ेंगे. ये बात उन्होंने रविवार को कांग्रेस कमेटी मंडल अर्की की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए कही.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि सभी को एकजुट होकर पार्टी के पक्ष में कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों में विश्वास रखते हैं. सभी कार्यकर्ता एक समान हैं और सभी का आदर करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी प्रजातांत्रिक तरीके से सारा कार्य करती है.
ये भी पढ़ें-पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर CM ने जताया शोक, कहा- पार्टी ने खोया एक मजबूत स्तंभ
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक का प्रदेश सचिव राजिंद्र ठाकुर के माध्यम से विधायक निधि से करवाए जा रहे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और अपनी-अपनी पंचायतों की समस्याओं को राजा साहब के समक्ष रखा. उन्होंने बरसात के मौसम में सड़कों को हुए भारी नुकसान और लोगों को आ रही समस्याओं के बारे में भी वीरभद्र सिंह को अवगत करवाया गया.
वीरभद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं की बातों व समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना व सभी समस्याओं का निपटारा करवाने के लिए आश्वस्त किया. इस दौरान प्रदेश सचिव राजिंद्र ठाकुर ने वीरभद्र सिंह के द्वारा पूर्व में किए गए शिलान्यास और अन्य योजनाओं व विकास कार्यों की आधिकारिक सूची बैठक में रखी. उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में लगभग 2 करोड़ 36 लाख की विधायक निधि विभिन्न पंचायतों में दी गई है, उसकी आधिकारिक सूची भी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी गई.
ये भी पढ़ें-ज्वालामुखी में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम हुआ कूल-कूल, लोगों ने ली राहत की सांस