सोलन: नाहन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को नसीहत दी कि वे अश्लील भाषा का प्रयोग न करें. वहीं, सीएम जयराम के बयानों के सवाल पर वीरभद्र सिंह नर्म दिखाई दिए और बोले कि अभी वे (जयराम ठाकुर) सीख रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा रामशहर में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर गई अभद्र टिप्पणी पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि इसका फैसला चुनाव आयोग कर चुका है. उन्होंने सत्ती को नसीहत देते हुए कहा कि आप किसी पार्टी के आदर्श हो और इस तरह की अश्लील भाषा का प्रयोग न करें.
जयराम सरकार के कार्यकाल पर बोलते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे अभी सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम सौभाग्य से मुख्यमंत्री बने हैं और समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के वंशवाद में फंसी कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने इस तरह का बयान नहीं पढ़ा है और बिना पढ़े वे इस पर कुछ नहीं बोलेंगे.
बता दें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक वीरभद्र सिंह ने सोमवार को एक दिवसीय चुनावी दौरा किया. जिस दौरान उन्होंने नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र दिग्गल छयाछी में लोगों से मिलने के बाद नालागढ़ के सब्जी मंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
वीरभद्र सिंह के नालागढ़ पहुंचने पर कांग्रेस विधायक राणा लखविंदर ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जिस दौरान उनके साथ नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल, सोलन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ठाकुर व शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल भी मौजूद रहे. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील की. साथ ही उन्होंने हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया.