सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार दल बदलने का रिवाज अभी तक नहीं बदला है. पहले टिकट की चाहत में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले विनोद कुमार एक बार फिर समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए है. उन्हें आज एक होटल में कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने कांग्रेस ज्वाइन कराकर स्वागत किया. विनोद कुमार के साथ करीब 50 समर्थकों ने भी कांग्रेस का दामन थामा है. (Vinod Kumar join Congress in Solan )
सारी बातों को भुलाकर शामिल हुआ: विनोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान माना कि वह टिकट की चाहत में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन अब वह कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि उनके साथ करीब 50 लोग भी पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी को अनुभवहीन और दिशाहीन नेता चला रहे हैं. (congress press conference in solan)
नाराज नेता कांग्रेस में होंगे शामिल: विनोद कुमार ने कहा कि अब वे एक साथ मिलकर सोलन सदर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल को जीताकर विधानसभा भेजेंगे और कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे. वहीं, सोलन सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व में मंत्री रहे कर्नल धनीराम शांडिल ने यह दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जो कोई भी नेता कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं वे जल्द ही कांग्रेस में वापसी करेंगे. चतर सिंह रघुवंशी,अनोखी राम के साथ करीब 50 लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा.(Himachal Assembly Election 2022)
ये भी पढ़ें : टिकट की चाह में AAP में शामिल हुए दो कांग्रेसी नेता नाराज, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान