सोलन: हिमाचल में लोक निर्माण मंत्री बनने के बाद पहली बार सोलन पहुंचे विक्रमादित्य सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह अमर रहे के नारे भी सोलन माल रोड पर लगाए गए. राजा समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का स्वागत किया.एनएसयूआई युवा कांग्रेस और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने माल रो पर ढोल -नगाड़ों के साथ विक्रमादित्य सिंह का सोलन पहुंचने पर स्वागत किया.
भाजपा अध्यक्ष बिंदल पर तंज: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राजीव बिंदल हिंदुओं के ठेकेदार नहीं है. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव,विधानसभा चुनाव और अब निगम शिमला का चुनाव जीता है. यह विजय रथ लगातार जारी रहेगा. लोकसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुट चुकी और इन चुनावों में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
प्रभु राम का आशीर्वाद कांग्रेस पर ज्यादा: विक्रमादित्य सिंह ने राजीव बिंदल को नसीहत देते हुए कहा कि वह हिंदुओं के ठेकेदार बनने का प्रयास न करें. नगर निगम शिमला ओर विधानसभा चुनावों में मिली जीत ने साबित कर दिया है कि प्रभु राम का आशीर्वाद कांग्रेस पर भाजपा से ज्यादा है. इसलिए राजीव बिंदल को अपने संगठन की चिंता करनी चाहिए.
सोलन में विकास प्राथमिकता के आधार पर: इस दौरान लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर कोने से उनके परिवार का नाता रहा और सोलन उसमें एक अहम स्थान रखता है. इस जिले के का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. लोक निर्माण मंत्री विक्रामादित्य सिंह ने कहा कि समय-समय पर सड़कों के विस्तार और अन्य विकास कार्यों को लेकर मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इसी कड़ी में आज दोपहर बाद एक बैठक एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ होगी, जिसमें आगामी समय में किस तरह से विकास कामों को तेजी दी जा सकती इस पर चर्चा की जाएगी.
सीएम सुखविंदर सिंह की होगी पार्षदों के साथ बैठक: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नगर निगम शिमला का चुनाव कांग्रेस ने जीता और जल्द मेयर और डिप्टी मेयर पर फैसला होगा. फिलहाल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्नाटक दौरे से दिल्ली पहुंच गए हैं .उनके हिमाचल वापस आने पर जीते हुए कांग्रेस पार्षदों के साथ बैठक होगी.
ये भी पढे़ं : विक्रमादित्य सिंह बोले: MC चुनाव एक तरह का रेफरेंडम, सुखविंदर सरकार इसमें डिस्टिंक्शन के साथ हुई पास