सोलन: NH 5 के फोरलेन का कार्य परवाणु से शुरू होकर सोलन तक पहुंच गया है. अभी फोरलेन का कार्य सोलन के बाईपास चौक पर चल रहा है. पोकलेन मशीनों द्वारा सड़क की खुदाई की जा रही है. जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि सोलन बाईपास से स्पाथु, धर्मपुर, कालका और चंडीगढ़ के लिए लोग बस पकड़ते हैं. इसी वजह से इस जगह पर पूरा दिन काफी चहल-पहल बनी रहती है. काम के चलते बाईपास पर जाम लगा रहता है और रेहड़ी-फड़ी वाले भी धूल खाने को मजबूर हैं. साथ ही पूरा दिन सिर किसी भी दुर्घटना का डर बना रहता है.
नगर परिषद द्वारा अभी तक वेंडर मार्केट तैयार करवाकर रेहड़ी वालों को सपुर्द नहीं की गई है. बाईपास चौक पर बन रही वेंडर मार्केट का कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है. कार्य की गति से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये काम आने वाले दो-तीन महीनों में पूरा नहीं हो पाएगा और रेहड़ी वालों को इसी तरह डर के साये में अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कार्य करना होगा.
बता दें कि फोरलेन का कार्य शुरू होने पर ही रेहड़ी-फड़ी वालों को सड़क किनारे से हटाकर स्थाई जगह बैठने की बात कही गई थी. पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक धनी राम शांडिल द्वारा भी वेंडर मार्केट के लिए फंड की व्यवस्था करवाई गई थी. बावजूद इसके अभी तक वेंडर मार्केट बनकर तैयार नहीं हुई है.