ETV Bharat / state

चींटी की चाल से हो रहा वेंडर मार्केट का कार्य, रोजी-रोटी के लिए डर के साये में रेहड़ी वाले

सोलन में डर के साये में रोजी-रोटी कमाने को मजबूर रेहड़ी वाले नगर परिषद द्वारा नहीं किया गया रेहड़ी लाइसेंस धारको का स्थाई प्रबंध

सोलन में डर के साये में रोजी-रोटी कमाने को मजबूर रेहड़ी वाले
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 7:56 PM IST

सोलन: NH 5 के फोरलेन का कार्य परवाणु से शुरू होकर सोलन तक पहुंच गया है. अभी फोरलेन का कार्य सोलन के बाईपास चौक पर चल रहा है. पोकलेन मशीनों द्वारा सड़क की खुदाई की जा रही है. जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि सोलन बाईपास से स्पाथु, धर्मपुर, कालका और चंडीगढ़ के लिए लोग बस पकड़ते हैं. इसी वजह से इस जगह पर पूरा दिन काफी चहल-पहल बनी रहती है. काम के चलते बाईपास पर जाम लगा रहता है और रेहड़ी-फड़ी वाले भी धूल खाने को मजबूर हैं. साथ ही पूरा दिन सिर किसी भी दुर्घटना का डर बना रहता है.

सोलन में डर के साये में रोजी-रोटी कमाने को मजबूर रेहड़ी वाले

नगर परिषद द्वारा अभी तक वेंडर मार्केट तैयार करवाकर रेहड़ी वालों को सपुर्द नहीं की गई है. बाईपास चौक पर बन रही वेंडर मार्केट का कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है. कार्य की गति से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये काम आने वाले दो-तीन महीनों में पूरा नहीं हो पाएगा और रेहड़ी वालों को इसी तरह डर के साये में अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कार्य करना होगा.

बता दें कि फोरलेन का कार्य शुरू होने पर ही रेहड़ी-फड़ी वालों को सड़क किनारे से हटाकर स्थाई जगह बैठने की बात कही गई थी. पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक धनी राम शांडिल द्वारा भी वेंडर मार्केट के लिए फंड की व्यवस्था करवाई गई थी. बावजूद इसके अभी तक वेंडर मार्केट बनकर तैयार नहीं हुई है.

सोलन: NH 5 के फोरलेन का कार्य परवाणु से शुरू होकर सोलन तक पहुंच गया है. अभी फोरलेन का कार्य सोलन के बाईपास चौक पर चल रहा है. पोकलेन मशीनों द्वारा सड़क की खुदाई की जा रही है. जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि सोलन बाईपास से स्पाथु, धर्मपुर, कालका और चंडीगढ़ के लिए लोग बस पकड़ते हैं. इसी वजह से इस जगह पर पूरा दिन काफी चहल-पहल बनी रहती है. काम के चलते बाईपास पर जाम लगा रहता है और रेहड़ी-फड़ी वाले भी धूल खाने को मजबूर हैं. साथ ही पूरा दिन सिर किसी भी दुर्घटना का डर बना रहता है.

सोलन में डर के साये में रोजी-रोटी कमाने को मजबूर रेहड़ी वाले

नगर परिषद द्वारा अभी तक वेंडर मार्केट तैयार करवाकर रेहड़ी वालों को सपुर्द नहीं की गई है. बाईपास चौक पर बन रही वेंडर मार्केट का कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है. कार्य की गति से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये काम आने वाले दो-तीन महीनों में पूरा नहीं हो पाएगा और रेहड़ी वालों को इसी तरह डर के साये में अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कार्य करना होगा.

बता दें कि फोरलेन का कार्य शुरू होने पर ही रेहड़ी-फड़ी वालों को सड़क किनारे से हटाकर स्थाई जगह बैठने की बात कही गई थी. पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक धनी राम शांडिल द्वारा भी वेंडर मार्केट के लिए फंड की व्यवस्था करवाई गई थी. बावजूद इसके अभी तक वेंडर मार्केट बनकर तैयार नहीं हुई है.


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh19403@gmail.com>
Date: Thu, Apr 11, 2019, 4:47 PM
Subject: सोलन में डर के साये में रोज़ीरोटी कमाने को मजबूर रेहड़ी धारक
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>



सोलन में डर के साये में रोज़ीरोटी कमाने को मजबूर रेहड़ी वाले,नगरपरिषद द्वारा नहीं किया गया रेहड़ी लाइसेंस धारको का स्थाई  प्रबंध,चींटी की चाल से हो रहा वेंडर मार्किट का कार्य। 

NH 5 के  फॉरलेन  का कार्य परवाणू  से शुरू होकर सोलन तक अपने आखिरी पड़ाव में पहुँच गया है। अभी फोरलेन का कार्य काफी बचा हुआ है . लेकिन अब कार्य सोलन के बाईपास चौक  चल रहा है जिससे लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़  रहा है। फोरलेन के कार्य के चलते बड़ी बड़ी पोकलेन मशीनों द्वारा सड़क की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। 
गौरतलब है की यही से स्पाथु धर्मपुर, कालका, चंडीगड़ के लिए लोग बस पकड़ते हैइसी वजह से यह सारा दिन काफी चलपाहल बानी रहती है.काम के चलते जहा एक तरफ जाम  लगा रहता है वही रेहड़ी फड़ी वाले भी धूल फेकने को मजबूर हो रहे है। 
सारा दिन उनके सिर पर किसी भी दुर्घटना होने का डर  बना रहता है। नगरपरिषद द्वारा अभी तक वेंडर मार्किट  तैयार करवाकर इन रेडिफड़ी वालो के सपुर्द नहीं किया गया  है।  बाईपास चौक पर बन रही वेंडर  मार्किट का कार्य चींटी की चाल  से हो रहा है जिससे लगता है की आनेवाले दो तीन महीने इसी तरह रेहड़ी फड़ी वालो को डर के साये में अपने व अपने परिवार का भरणपोषण करने के लिए कार्य करना होगा।  जब फोरलेन का कार्य शुरू हुआ था तभी रेहड़ी फड़ी वालो को सड़क किनारे से हटाकर स्थाई  जगह बैठने  की बात कही गई थी व्   पूर्व मंत्री व् स्थानीय  विधायक धनि राम शेंडिल  द्वारा भी वेंडर  मार्किट के लिए फंड की व्यवस्था करवाई गई थी।  

बावजूद इसके  तीन  साल  से भी जयादा समय बीत  जाने के बाद भी  नगरपरिषद द्वारा रेहड़ी फड़ी वालो के लिए स्थाई  व्यवस्था नहीं की गई है। रेहड़ी फड़ी  वालो द्वारा नगरपरिषद्  को अपनी अपनी रेहडिया लगाने के लिए टेक्स दिया जाता है  ऐसे में  यदि को दुर्घटना या हादसा होता हे तो इसका जिम्मेवार कौन  होगा। 

वही कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी ने कहा की नगर परिषद् रेहड़ी फड़ी वालो की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है। और जो वेंडर  मार्किट बनाई जा रही है वो किसी मुर्गीखाने से कम नहीं है।उसमे सुरक्षा वयवस्था का बिलकुल ध्यान नहीं रखा गया है।यदि की हादसा होता है तो उसके प्रणाम घातक होंगे।  उन्होंने नगरपरिषद अध्यक्ष से जल्द से जल्द रेहड़ी वालो को विस्थापित करने की मांग की। 
 बाइट कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी।

नगरपरिषद अध्यक्ष डीके  ठाकुर ने कहा की कानून के दायरे में रह कर रेहड़ी वालो को बसाया जायेगा। उन्होंने कहा की यदि कोई रेहड़ी वाला वेंडर मार्किट में दुकान लेने से मना करता है तो उसके साथ  सख्ती से कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने कहा की जल्द ही वेंडर मार्किट बन कर तैयार हो रही है और इससे रेहड़ी वालो को लाभ मिलेगा।  
बाइट नगरपरिषद अध्यक्ष डीके ठाकुर

Last Updated : Apr 11, 2019, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.