सोलन: जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार में आज दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो (Two cars accident in Kunihar) गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक गाड़ी सड़क के नीचे जा लुढ़की. जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन, गनीमत यह रही कि चालक को हल्की चोटें ही आई हैं. जिसे बाद में सुबाथू चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए जे जाया गया. पुलिस थाना कुनिहार को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी भी मौके पर पंहुचे और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12:30 के करीब परवाणु की तरफ से एक कार अर्की की ओर जा रही थी. जैसे ही कार गंभरपुल के गमजून के समीप पंहुची तो एक मोड़ पर कुनिहार की तरफ से आ रही DL नंबर की कार के साथ टकरा गई. दोनों कारों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि परवाणु से अर्की जा रही कार सड़क के किनारे खाई की तरफ जा लुढ़की. जिसकी वजह से चालक कमलेश, पुत्र बाबू लाल, गांव परमाणु चोटिल हो गया. जिसे सुबाथू चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया.(Two vehicles collided in Kunihar Solan).
कार में सवार चालक के छोटे भाई सरवन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह परमाणु से अर्की की तरफ जा रहे थे. तभी DL नंबर की कार के साथ टक्कर हो जाने से उनकी कार सड़क के किनारे एक छोटी खाई में जा लुढ़की. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना कुनिहार को दी और सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी भी मौके पर पंहुचे और जांच शुरू की. उधर, पुलिस थाना प्रभारी कुनिहार अंकुश डोगरा ने कहा कि कुनिहार के गमजून के समीप दो गाड़ियों की टक्कर होने की शिकायत मिली थी. चालक चोटिल हो गया था, जिसे सुबाथू चिकित्सालय ले गया है. पुलिस मौके पर पंहुचकर कार्रवाई कर रहे है. दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद कुफरी का रुख कर रहे सैलानी, न्यू ईयर को लेकर 6 सेक्टर में बंटा शिमला शहर, जवान तैनात