कसौली: जिला सोलन के कसौली में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को परवाणू-जीरकपुर बायपास पर एक बाइक अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरी. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों को चोटें आई हैं. इन्हें उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू लाया गया, जहां पर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
सड़क हादसे में 2 युवक घायल
जानकारी के अनुसार परवाणू-जीरकपुर बाईपास पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर नाली गिर गई. इस दौरान बाइक एचपी 14बी 7210 पर दो युवक चालक रोहित (25 वर्ष) गांव कोट, पूर्वी सब्जी मण्डी, अमरोहा उत्तर प्रदेश और रौशन सिंह (25 वर्ष) गांव पिपरा देवस, पिपरा देवास, बेगुसराय, बिहार सवार थे. घटना में घायल दोनों युवकों को प्रथमिक उपचार के लिए परवाणू अस्पताल लाया गया. घायल युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए ईएसआई अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
साथ ही घटना की सूचना पुलिस थाना परवाणू को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले कि पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने की. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी में अपनी ही बेवकूफी से पकड़े गए एटीएम ठग, लोगों को लगा चुके हैं लाखों का चूना