नालागढ़: उपमंडल नालागढ़ के दभोटा थाना के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव ढाणा में सुबह तकरीबन 7:40 पर एक बाइक सवार दो महिलाओं के साथ ड्यूटी के लिए उद्योग जा रहा था. अचानक सड़क पर रखे हुए बैरी गेट्स की वजह से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया.
वहीं, दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को दूसरी दिशा में जाकर सामने से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 अन्य महिलाओं में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरी महिला की काफी गंभीर हालत है जिसके चलते उसे नालागढ़ अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया है.
पुरूष की पहले ही मौत हो चुकी थी
नालागढ़ अस्पताल के डॉक्टर दीक्षित ने बताया कि तीन लोगों की जिनमें एक पुरूष और 2 महिलाओं को मंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था जिसमें पुरूष की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
हरदीप कौर को पीजीआई रेफर कर दिया गया है
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में गुरदीप कुमार और जसविंदर कौर की मौत हो चुकी है, जबकि हरदीप कौर को पीजीआई रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है इस पूरे हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.