ETV Bharat / state

सोलन अस्पताल रोड पर पलटा शीशे से भरा ट्राला, चालक घायल, 2 कारें क्षतिग्रस्त

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 10:03 AM IST

सोलन जिले के अस्पताल रोड पर एक शीशे से भरा ट्राला सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्राला चालक घायल हो गया, जबकि ट्राले में भरा सारा शीशा चूर-चूर हो गया है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

सोलन: जिला के अस्पताल रोड पर एक शीशे से भरा ट्राला सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्राला चालक को हल्की चोटें आई हैं. जबकि ट्राले में भरा सारा शीशा चूर-चूर हो गया है. घायल को प्राथमिक इलाज के लिए क्षेत्रिय अस्पताल सोलन भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

truck accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात करीब 3 बजे ट्राला नंबर एचपी-12सी-3981 बेराड़ी, राज्यस्थान से शीशा लोड करके सोलन पहुंचा. बताया जा रहा है कि शीशा अस्पताल रोड पर स्थित शीशे की दुकान पर उतरना था. इसी बीच दुकान के सामने अस्पताल की तरफ से आ रही कार को साइड देने के लिए ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगाई और ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया.

truck accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

ये भी पढे़ं- इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, सिकंदर के वंशज माने जाते हैं यहां के लोग

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, ट्राले में भरा सारा शीशा चूर-चूर हो गया है. वहीं, ट्राले के पलटने से साइड में पार्क की गई दो कारों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसमें से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया.

वीडियो

ट्राला ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि ट्राला नालागढ़ का है और वे बेराडी (रज्यस्थान) से शीशा लोड करके सोलन आया था. उन्होंने कहा कि जहां शीशा उतरना था वहीं कार को साइड देते समय ये दुर्घटना हुई.वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- राजधानी के नेरवा में खाई में लुढ़की पिकअप, 1 की मौके पर मौत

सोलन: जिला के अस्पताल रोड पर एक शीशे से भरा ट्राला सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्राला चालक को हल्की चोटें आई हैं. जबकि ट्राले में भरा सारा शीशा चूर-चूर हो गया है. घायल को प्राथमिक इलाज के लिए क्षेत्रिय अस्पताल सोलन भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

truck accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात करीब 3 बजे ट्राला नंबर एचपी-12सी-3981 बेराड़ी, राज्यस्थान से शीशा लोड करके सोलन पहुंचा. बताया जा रहा है कि शीशा अस्पताल रोड पर स्थित शीशे की दुकान पर उतरना था. इसी बीच दुकान के सामने अस्पताल की तरफ से आ रही कार को साइड देने के लिए ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगाई और ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया.

truck accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

ये भी पढे़ं- इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, सिकंदर के वंशज माने जाते हैं यहां के लोग

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, ट्राले में भरा सारा शीशा चूर-चूर हो गया है. वहीं, ट्राले के पलटने से साइड में पार्क की गई दो कारों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसमें से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया.

वीडियो

ट्राला ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि ट्राला नालागढ़ का है और वे बेराडी (रज्यस्थान) से शीशा लोड करके सोलन आया था. उन्होंने कहा कि जहां शीशा उतरना था वहीं कार को साइड देते समय ये दुर्घटना हुई.वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- राजधानी के नेरवा में खाई में लुढ़की पिकअप, 1 की मौके पर मौत

Intro:सोलन के हॉस्पिटल रोड पर शीशे से भरा ट्राला पलटा,चूर चूर हुआ शीशा ,सड़क किनारे खड़ी दो कारे आई ट्राले की चपेट में

:-बीती रात 2 से 3 बजे तक कि है घटना
:-बेराडी (रज्यस्थान) से सोलन पहुंचा था ट्राला
:-ड्राईवर हुआ घायल,स्थानीय लोगों ने पहुंचाया होस्पिटल

सोलन के हॉस्पिटल रोड पर एक बड़ा हादसा उस समय होते हुए बच गया जब एक शीशे से भरा ट्राला बीच सड़क में पलट गया। दुर्घटना देर रात दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है जब बेराडी (रज्यस्थान) से शीशा लोड करके ट्राला नंबर एचपी 12 सी 3981 सोलन पहुंचा।

शीशा हॉस्पिटल रोड पर स्थित शीशे की दुकान पर उतरना था।लेकिन दुकान के सामने ही हॉस्पिटल की तरफ से आ रही कार को साइड देने के लिए ड्राईवर ने जैसे ही ट्राले को बेक़ किया उसी समय ट्राला अनयंत्रित होकर पलट गया। जिसमे ड्राइव को भी हलकी चोटे आई हैऔर ट्राले में भरा सारा शीशा चूर चूर हो गया है । ट्राले के पलटने से साइड में पार्क की गई दो कारो को नुकसान पहुंचा है। जिसमे से एक कार पूरी तरह से दब गई है।
Body:स्थानीय लोगो को मदद से ड्राइवर को क्षेत्रीय अस्पताल ईलाज के लिए पहुँचाया गया। गनीमत यह रही की ट्राला सड़क के एक तरफ पलटा जिस वजह से हॉस्पटल जाने के लिए थोड़ा सा रास्ता बच गया। यदि यही हादसा दिन के समय होता तो कोई बड़े जान मॉल के नुकसान की संभावना थी। वही पुलिस ने मोके पर पहुँच कर दुर्घटना के करने की जाँच शुरू कर दी है।
Conclusion:ट्राला ड्राइवर जितेंदर के अनुसार ट्राला नालागढ़ का है और वह बेराडी (रज्यस्थान) से शीशा लोड करके सोलन आया था। जहा शीशा उतरना था वही कार को साइड देते समय जब वह ट्राले को बेक कर रहा था तब यह दुर्घटना हुई है ।

बाइट:-ट्राला ड्राइवर जितेंदर
Shot:-spot:- hospital road solan+hospital driver admit
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.