सोलन: जिला के अस्पताल रोड पर एक शीशे से भरा ट्राला सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्राला चालक को हल्की चोटें आई हैं. जबकि ट्राले में भरा सारा शीशा चूर-चूर हो गया है. घायल को प्राथमिक इलाज के लिए क्षेत्रिय अस्पताल सोलन भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात करीब 3 बजे ट्राला नंबर एचपी-12सी-3981 बेराड़ी, राज्यस्थान से शीशा लोड करके सोलन पहुंचा. बताया जा रहा है कि शीशा अस्पताल रोड पर स्थित शीशे की दुकान पर उतरना था. इसी बीच दुकान के सामने अस्पताल की तरफ से आ रही कार को साइड देने के लिए ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगाई और ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया.
ये भी पढे़ं- इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, सिकंदर के वंशज माने जाते हैं यहां के लोग
गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, ट्राले में भरा सारा शीशा चूर-चूर हो गया है. वहीं, ट्राले के पलटने से साइड में पार्क की गई दो कारों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसमें से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया.
ट्राला ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि ट्राला नालागढ़ का है और वे बेराडी (रज्यस्थान) से शीशा लोड करके सोलन आया था. उन्होंने कहा कि जहां शीशा उतरना था वहीं कार को साइड देते समय ये दुर्घटना हुई.वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं- राजधानी के नेरवा में खाई में लुढ़की पिकअप, 1 की मौके पर मौत