सोलन: कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में देशी-विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर सरकार के प्रतिबंध के ऐलान के साथ हिमाचल पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी सीमांत जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं कि वह बाहर के नंबर वाले वाहनों को प्रवेश न करने दें. टैक्सी या निजी नंबर के हिमाचल के वाहनों को भी प्रदेश में पर्यटक के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
वहीं, जिला पुलिस प्रशासन सोलन ने कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने के लिए बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों को रोकने के लिए हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु बॉर्डर सील कर दिया है. इसके लिए सोलन पुलिस ने नाकाबंदी की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शाम के समय हिमाचल प्रदेश में सभी बॉर्डर सील करने के आदेश मिले थे. इसी को देखते हुए जिला सोलन पुलिस प्रशासन ने देर रात इसे इम्प्लीमेंट किया.
डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले द्वार होने जैसी स्थितियां कसौली और सेक्टर-4 बद्दी रोड को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल आने वाले लोगों को नहीं रोका जा रहा है लेकिन उनकी पहचान रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले लोगों की रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा है कि वे कहां से आए थे और कहां जा रहे है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के आने पर रोक लगी है.
ये भी पढ़ें: चंबा में जल विद्युत परियोजना कंपनी के खिलाफ लैंड लूजर्स का हल्ला बोल