कसौली/सोलनः वेलेंटाइन डे पर पर्यटन नगरी कसौली पर्यटकों से गुलजार रही. वीकेंड होने के चलते बाहरी राज्यों से दिनभर लोगों की आवाजाही कसौली की ओर रही. कसौली के हेरिटेज मार्केट सहित चर्च, सनसेट प्वाइंट, अप्पर बाजार में पर्यटकों की खूब भीड़ देखी गई.
वेलेंटाइन डे पर नवविवाहित जोड़ों ने किया कसौली का रुख
वेलेंटाइन डे होने के चलते नवविवाहित जोड़ों ने कसौली का रुख किया. बीते साल के मुकाबले वेलेंटाइन डे पर कम रौनक कसौली में रही है, लेकिन पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से लोग कसौली पहुंचे. पर्यटकों की भीड़ को देखकर व्यापारियों के चहरों पर भी खिले रहे.
आवाजाही से सड़क पर जाम
पर्यटकों की आवाजाही होने से धर्मपुर-गढ़खल-कसौली सड़क पर जाम की समस्या भी दिन भर बनी रही. वाहन रेंगते-रेंगते आगे बढ़े. इस वजह से लोगों को भी खासी परेशानी का सामना पड़ा.
कसौली में वीकेंड पर रहती है खूब रौनक
पर्यटन क्षेत्र कसौली में वीकेंड पर खूब रौनक रहती है. इससे स्थानीय व्यापारियों का भी कामकाज अच्छा होता है. बीते साल कोरोना के चलते सभी प्रकार के कामकाज प्रभावित हुए हैं. सबसे बड़ा असर होटल मालिकों को हुआ है, लेकिन अब फिर व्यापार बेहतर होने की उम्मीद जगी है.
कसौली में देखी गई लोगों की चहल-पहल
वर्ष 2021 के पहले दिन से ही लोग एक नई आस लेकर अपना कामकाज कर रहे हैं. वीकेंड व वेलेंटाइन-डे होने के चलते रविवार पर्यटन क्षेत्र कसौली में लोगों की खूब चहल-पहल देखी गई. कसौली में काफी दिनों बाद इस प्रकार की चहल-पहल देखी गई है.
जाम की समस्या
शनिवार व रविवार को अब लोगों को जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. शनिवार व रविवार को पर्यटकों को अधिक आवाजाही के चलते धर्मपुर-गड़खल-कसौली सड़क से कसौली पहुंचने में घंटों लग जाते है.
रविवार को भी देर शाम तक जाम का आलम बना रहा. कसौली पुलिस द्वारा जाम को खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन देर शाम तक जाम लगा रहा. इससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को भी खूब परेशानी झेलनी पड़ी है.
जाम का कारण
धर्मपुर-गड़खल-कसौली सड़क पर जाम लगने का कारण सड़क तंग होना है. अधिकतर जाम की समस्या लोगों को गड़खल में होती है. सड़क के तंग होने के कारण बड़ी गाड़ियों को ले जाने कसौली पहुंचाने के लिए वाहन चालकों को खासी जद्दोजहद करनी पड़ती है.
क्या कहना है थाना प्रभारी कसौली का
थाना प्रभारी कसौली संजय कुमार का कहना है कि सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई. अमूमन जाम की समस्या सड़क के तंग होने से आ रही है.
ये भी पढ़ेंः- जनमंच में मिली 622 शिकायतें, मौके पर निपटाई गई कई समस्याएं