ETV Bharat / state

सोलन का साधुपुल बना टूरिस्ट प्वाइंट, रोजाना हजारों की संख्या में पहुंच रहे सैलानी - साधुपुल

पर्यटकों की संख्या में इजाफा इसलिए भी क्योंकि मैदानी राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां हो चुकी हैं और लोग पूरी फैमली के साथ हिमाचल आ रहे हैं, ताकि यहां के ठंडे मौसम का आनंद ले सकें. पिछले दो दिनों से ही सोलन के साधुपुल में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की मानें तो साधु पुल में रोजाना 1500 सैलानी पहुंच रहे हैं.

Tourist come to himachal for chilling weather
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 2:57 PM IST

सोलन: मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में पर्यटक भारी संख्या में शिमला और सोलन के आस-पास के क्षेत्रों में भी पहुंच रहे हैं. इन दिनों मैदानी राज्यों में तापमान 45 से 46 डिग्री है तो सोलन में इस समय तापमान 30 से 32 डिग्री है है जो कि राहत भरा है.

पर्यटकों की संख्या में इजाफा इसलिए भी क्योंकि मैदानी राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां हो चुकी हैं और लोग पूरी फैमली के साथ हिमाचल आ रहे हैं, ताकि यहां के ठंडे मौसम का आनंद ले सकें. पिछले दो दिनों से ही सोलन के साधुपुल में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की मानें तो साधु पुल में रोजाना 1500 सैलानी पहुंच रहे हैं.

पर्यटक भी यहां आकर काफी खुश हैं. साधुपुल आए पर्यटकों का कहना था कि उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यहां का मौसम अच्छा है और राहत भरा है. पंजाब से आए पर्यटकों का कहना है कि वे आज सोलन आए हैं और यहां मौसम अच्छा है वो इस मौसम में काफी आनंद ले रहे हैं. दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना है कि दिल्ली में इस वक्त गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

सोलन का साधुपुल बना टूरिस्ट प्वाइंट.

पर्यटक कर रहे गन्दगी न फैलाने की अपील
वहीं, पर्यटकों ने अपील भी की है कि अगर कोई भी यहां घूमने आता है तो गन्दगी न फैलाए, क्योंकि इससे आये हुए शहरों से लोगों की ही छवि खराब होती है. वहीं, पर्यटकों को परवाणु से शिमला तक फोरलेन में जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है.

प्रशासन को करने चाहिए पुख्ता इंतजाम
स्थानीय लोगों से जब पर पर्यटन सीजन के बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि लोग बाहरी राज्यों से घूमने आते हैं और हिमाचल के सड़क नियमों का उन्हें पता नहीं होता है. उन्होंने मांग की है कि सड़कों के किनारे होर्डिंग लगाकर सकेंत देने चाहिए, जिस तरह से लोग रोड़ पर गाड़ियां पार्क करते है उनका चालान करना चाहिए, ताकि आने वाले पर्यटक जाम लगने से बचें.

सोलन: मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में पर्यटक भारी संख्या में शिमला और सोलन के आस-पास के क्षेत्रों में भी पहुंच रहे हैं. इन दिनों मैदानी राज्यों में तापमान 45 से 46 डिग्री है तो सोलन में इस समय तापमान 30 से 32 डिग्री है है जो कि राहत भरा है.

पर्यटकों की संख्या में इजाफा इसलिए भी क्योंकि मैदानी राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां हो चुकी हैं और लोग पूरी फैमली के साथ हिमाचल आ रहे हैं, ताकि यहां के ठंडे मौसम का आनंद ले सकें. पिछले दो दिनों से ही सोलन के साधुपुल में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की मानें तो साधु पुल में रोजाना 1500 सैलानी पहुंच रहे हैं.

पर्यटक भी यहां आकर काफी खुश हैं. साधुपुल आए पर्यटकों का कहना था कि उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यहां का मौसम अच्छा है और राहत भरा है. पंजाब से आए पर्यटकों का कहना है कि वे आज सोलन आए हैं और यहां मौसम अच्छा है वो इस मौसम में काफी आनंद ले रहे हैं. दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना है कि दिल्ली में इस वक्त गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

सोलन का साधुपुल बना टूरिस्ट प्वाइंट.

पर्यटक कर रहे गन्दगी न फैलाने की अपील
वहीं, पर्यटकों ने अपील भी की है कि अगर कोई भी यहां घूमने आता है तो गन्दगी न फैलाए, क्योंकि इससे आये हुए शहरों से लोगों की ही छवि खराब होती है. वहीं, पर्यटकों को परवाणु से शिमला तक फोरलेन में जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है.

प्रशासन को करने चाहिए पुख्ता इंतजाम
स्थानीय लोगों से जब पर पर्यटन सीजन के बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि लोग बाहरी राज्यों से घूमने आते हैं और हिमाचल के सड़क नियमों का उन्हें पता नहीं होता है. उन्होंने मांग की है कि सड़कों के किनारे होर्डिंग लगाकर सकेंत देने चाहिए, जिस तरह से लोग रोड़ पर गाड़ियां पार्क करते है उनका चालान करना चाहिए, ताकि आने वाले पर्यटक जाम लगने से बचें.


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Mon, Jun 17, 2019, 12:26 PM
Subject: सोलन का साधुपुल बना टूरिस्ट पॉइंट, सैलानियों का लगा जमावड़ा, नदी में आकर ले रहे मौसम का मजा, रोजाना आ रहे हज़ारों की तादात में सैलानी
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


सोलन का साधुपुल बना टूरिस्ट पॉइंट,साधुपुल में लगा सैलानियों का जमावड़ा, नदी में जाकर ले रहे मौसम का मजा, रोजाना आ रहे हज़ारों की तादात में सैलानी

लोकेशन:-सोलन:-योगेश शर्मा

बढती गर्मी से राहत पाने के लिए अब पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पर्यटक भारी संख्या में शिमला और सोलन के आस-पास के क्षेत्रो में भी पहुंच रहे हैं।

इन दिनों पंजाब ,छत्तीसगढ़ और  अन्य राज्यों में तापमान 45 से 46  डिग्री के है। सोलन में इस समय तापमान 30 से 32 डिग्री है है जो कि दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरा है,

बता दे कि मैदानी राज्यों में स्कूलो में छुटियाँ हो चुकी है और लोग पूरी फैमली के साथ हिमाचल आ रहे है ताकि यहां के ठंडे मौसम का आनंद ले सके,पिछले 2 दिनों से ही सोलन के साधुपुल में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है, आंकड़ो की माने तो साधुपुल में रोजाना 1000 से 1500 सैलानी हर रोज यहां घूमने आ रहे है,

क्या कहना है सोलन आये पर्यटकों का:-
जब सोलन आये पर्यटकों  से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यहां का मौसम अच्छा है और राहत भरा है:-
वहीं पंजाब से आए पर्यटकों का कहना है कि वे आज सोलन आए हैं और यहां मौसम अच्छा  है वो इस मौसम में काफी आनंद ले रहे हैं, जबकि पंजाब में इस समय तापमान 46डिग्री है और यहां का का मौसम अच्छा है,
दिल्ली से आये पर्यटकों  का कहना है कि इस समय वहां बहुत गर्मी है, उन्होंने कहा कि जब भी गर्मियां आती है तो वे लोग शिमला या सोलन का पलायन करते है, क्योंकि यहाँ का मौसम और पहाड़ियों के नजारे दिल को सुकून देने वाले होते है, 

पर्यटक कर रहे गन्दगी ना फैलाने की अपील:-
वहीं पर्यटकों ने अपील भी की है कि अगर कोई भी घूमने आता है तो गन्दगी ना फैलाये, क्योंकि इससे आये हुए शहरों से लोगों की ही छवि खराब होती है।

पर्यटकों को जाम से आ रही है दिक्कतें:-
बता दे कि परवाणु से शिमला तक फोरलेन में जाम के कारण रोड़ को बीच बीच मे डाइवर्ट और सिंगल लेन किया गया जिसके कारण जाम लग रहा है पर्यटकों का कहना है कि उन्हें सोलन शिमला आने तक 1 से 2 घँटों तक जाम का सामना करना पड़ रहा है,।
प्रशासन को करने चाहिए पुख्ता इंतजाम:-
वहीं लोगों ने अपील की है कि वे लोग बाहर राज्यों से घूमने आते है और हिमाचल के सड़क नियमों का उन्हें पता नही होता है उन्होंने मांग की है कि सड़कों के किनारे होर्डिंग लगाकर सकेंत देने चाहिए, जिस तरह से लोग रोड़ पर गाड़िया पार्क करते है उन्हें चलान करना चाहिए, ताकि आने वाले पर्यटक जाम लगने से बचें।

फ़ाइल फोटो:-साधुपुल सोलन
फ़ाइल शॉट:-टूरिस्ट इंजॉय सोलन साधुपुल नदी
बाइट:-सैलानी:-चंडीगड़, दिल्ली, हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.