ETV Bharat / state

Tomato Prices Drop: बारिश ने धोया 'लाल सोना', क्वालिटी के साथ गिरे टमाटर के दाम, सोलन मंडी में ₹200 से ₹1800 रुपए प्रति क्रेट - Tomato price Hike

देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने गृहणियों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. वहीं, हिमाचल में टमाटर के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह बीते सप्ताह हिमाचल में आई हाहाकारी बाढ़ है. बाढ़ से टमाटर सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश की वजह से टमाटर की क्वालिटी खराब हो गई है. साथ ही टमाटर फट भी गया है. जिसकी वजह से सोलन की सब्जी मंडी में टमाटर के दाम गिरकर 200 रुपये से 1800 प्रति क्रेट पहुंच गया है. (Tomato Prices Drop)(Tomato Price in solan)(Tomato prices drop in Solan)

Etv Bharat
सोलन मंडी में गिरे टमाटर के दाम
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 6:02 PM IST

सोलन मंडी में गिरे टमाटर के दाम

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के कारण जहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. वहीं, टमाटर और अन्य फसलों को भी इससे खासा नुकसान पहुंचा है. किसानों की करीब 70% फसल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश से इन दिनों टमाटर की सप्लाई बाहरी राज्यों की मंडियों के लिए की जा रही है, लेकिन बारिश के कारण टमाटर की फसल प्रभावित होने पर बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडियों में नहीं पहुंच पा रहा है. जिस कारण अब टमाटर के दाम गिरने शुरू हो चुके हैं.

सब्जी मंडी सोलन से टमाटर की सप्लाई देश की बड़ी मंडियों के लिए की जा रही है, लेकिन अब बारिश के कारण टमाटर खराब हो चुका है और फटा हुआ मंडी में आ रहा है.जिस कारण अब इसकी डिमांड घटने लगी है. वही, दूसरा कारण आढ़तियों ने बताया कि देश भर की बड़ी मंडियों में अब बेंगलुरु का टमाटर पहुंचना शुरू हो चुका है, जो बढ़िया क्वालिटी का है. हिमाचल का टमाटर जो मंडी में पहुंच रहा है, वह दागनुमा और फटा हुआ है. जिसके दाम रविवार को सब्जी मंडी सोलन में प्रति क्रेट ₹200 से शुरू होकर ₹1800 प्रति क्रेट तक सिमट गए. बारिश के कारण किसानों की लगभग 70% टमाटर की फसल खराब हुई है. जिस कारण मंडी में टमाटर के दाम बेहतर नहीं मिल पा रहे हैं.

Tomato Prices Drop
सोलन मंडी में टमाटर ₹200 से ₹1800 रुपए प्रति क्रेट

सब्जी मंडी सोलन के टमाटर के आढ़ती किशोर कुमार ने बताया बारिश के कारण किसानों की सभी फसलों को नुकसान हुआ है, लेकिन टमाटर में जो बंपर उछाल इस साल देखने को मिला था, वह अब डाउन हो चुका है. कारण यह है कि अब बेंगलुरु का टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों में पहुंच रहा है, जो बढ़िया क्वालिटी का है. वही, हिमाचल प्रदेश से जो टमाटर की सप्लाई की जा रही है, वो इतना बढ़िया क्वालिटी का नहीं है. सब्जी मंडी सोलन में टमाटर दागनुमा और फटा हुआ पहुंच रहा है, जिसे खरीदने में आढ़ती भी इच्छुक नहीं हैं. जिसकी वजह से हिमाचली टमाटर के दाम कम मिल रहे हैं.

टमाटर के दाम की अगर बात की जाए तो सब्जी मंडी सोलन में औसतन ₹1200 से ₹1300 प्रति क्रेट तक मिल रहे है. वहीं किलो के हिसाब से अगर सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की बात की जाए तो किसानों को इसके ₹60 प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं, पिछले सप्ताह यही दाम किसानों को ₹100 प्रति किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में मिल रहे थे. सब्जी मंडी सोलन के आढ़तियों किसानों से यही आग्रह कर रहे हैं कि बढ़िया क्वालिटी का टमाटर सब्जी मंडी से लेकर आए. ताकि उन्हें बेहतर दाम मिल सके. सब्जी मंडी में टमाटर तो ज्यादा मात्रा में पहुंच रहा है, लेकिन अब दाम सही नहीं मिल पा रहे हैं. जिस कारण किसान भी निराश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tomato Price In Himachal: क्या और महंगा होगा टमाटर? 2821 रुपये प्रति क्रेट बिका शिमला के किसान का टमाटर

सोलन मंडी में गिरे टमाटर के दाम

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के कारण जहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. वहीं, टमाटर और अन्य फसलों को भी इससे खासा नुकसान पहुंचा है. किसानों की करीब 70% फसल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश से इन दिनों टमाटर की सप्लाई बाहरी राज्यों की मंडियों के लिए की जा रही है, लेकिन बारिश के कारण टमाटर की फसल प्रभावित होने पर बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडियों में नहीं पहुंच पा रहा है. जिस कारण अब टमाटर के दाम गिरने शुरू हो चुके हैं.

सब्जी मंडी सोलन से टमाटर की सप्लाई देश की बड़ी मंडियों के लिए की जा रही है, लेकिन अब बारिश के कारण टमाटर खराब हो चुका है और फटा हुआ मंडी में आ रहा है.जिस कारण अब इसकी डिमांड घटने लगी है. वही, दूसरा कारण आढ़तियों ने बताया कि देश भर की बड़ी मंडियों में अब बेंगलुरु का टमाटर पहुंचना शुरू हो चुका है, जो बढ़िया क्वालिटी का है. हिमाचल का टमाटर जो मंडी में पहुंच रहा है, वह दागनुमा और फटा हुआ है. जिसके दाम रविवार को सब्जी मंडी सोलन में प्रति क्रेट ₹200 से शुरू होकर ₹1800 प्रति क्रेट तक सिमट गए. बारिश के कारण किसानों की लगभग 70% टमाटर की फसल खराब हुई है. जिस कारण मंडी में टमाटर के दाम बेहतर नहीं मिल पा रहे हैं.

Tomato Prices Drop
सोलन मंडी में टमाटर ₹200 से ₹1800 रुपए प्रति क्रेट

सब्जी मंडी सोलन के टमाटर के आढ़ती किशोर कुमार ने बताया बारिश के कारण किसानों की सभी फसलों को नुकसान हुआ है, लेकिन टमाटर में जो बंपर उछाल इस साल देखने को मिला था, वह अब डाउन हो चुका है. कारण यह है कि अब बेंगलुरु का टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों में पहुंच रहा है, जो बढ़िया क्वालिटी का है. वही, हिमाचल प्रदेश से जो टमाटर की सप्लाई की जा रही है, वो इतना बढ़िया क्वालिटी का नहीं है. सब्जी मंडी सोलन में टमाटर दागनुमा और फटा हुआ पहुंच रहा है, जिसे खरीदने में आढ़ती भी इच्छुक नहीं हैं. जिसकी वजह से हिमाचली टमाटर के दाम कम मिल रहे हैं.

टमाटर के दाम की अगर बात की जाए तो सब्जी मंडी सोलन में औसतन ₹1200 से ₹1300 प्रति क्रेट तक मिल रहे है. वहीं किलो के हिसाब से अगर सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की बात की जाए तो किसानों को इसके ₹60 प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं, पिछले सप्ताह यही दाम किसानों को ₹100 प्रति किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में मिल रहे थे. सब्जी मंडी सोलन के आढ़तियों किसानों से यही आग्रह कर रहे हैं कि बढ़िया क्वालिटी का टमाटर सब्जी मंडी से लेकर आए. ताकि उन्हें बेहतर दाम मिल सके. सब्जी मंडी में टमाटर तो ज्यादा मात्रा में पहुंच रहा है, लेकिन अब दाम सही नहीं मिल पा रहे हैं. जिस कारण किसान भी निराश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tomato Price In Himachal: क्या और महंगा होगा टमाटर? 2821 रुपये प्रति क्रेट बिका शिमला के किसान का टमाटर

Last Updated : Jul 16, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.