सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. बारिश के कारण फसलों को नुकसान होने के मामले भी सामने आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में इन दिनों टमाटर का सीजन चला हुआ है. जिसके किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों को टमाटर की फसल में स्प्रे करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ग्रेडिंग का टमाटर मंडी में नहीं पहुंच पा रहा है.
हालांकि 2 दिनों तक किसानों को टमाटर के दाम ₹1000 से ₹2000 प्रति क्रेट तक मिले थे, लेकिन अब यह रेट बेहतर मिलने फिर से शुरू हो चुके हैं. शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के बोली ₹1500 प्रति क्रेट से शुरू होकर ₹2400 तक जा पहुंची है, लेकिन शिमला जिले के एक किसान ऐसे भी थे जिनके आज 7 क्रेट ₹2821 के हिसाब से बिकी हैं. शिमला के सतोग के रहने वाले मनोज आज मंडी में 7 क्रेट टमाटर की लेकर पहुंचे थे. जिन्हें आज प्रति क्रेट के ₹2821 मिले हैं. एक क्रेट में 24 किलो टमाटर थे.
सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती किशोर कुमार का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के चलते किसान अपनी फसलों में स्प्रे नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि अब किसानों द्वारा ग्रेडिंग का ध्यान टमाटर की क्रेट में रखा जा रहा है, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में बेहतर दाम मिलने के चक्कर में किसान कच्चा और पक्का माल एक ही क्रेट में लेकर आ रहे थे. जिस कारण दाम गिरने शुरू हो गए थे, लेकिन बारिश की वजह से किसान मंडी में भी लेट पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें दाम भी कम मिल रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ टमाटर बढ़िया क्वालिटी का ना होने का कारण भी दाम गिरना माना जा रहा है, लेकिन फिर भी किसानों को औसतन प्रति क्रेट ₹1500 और ₹100 किलो के हिसाब से टमाटर के दाम मिल रहे हैं. उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि किसान बढ़िया क्वालिटी के टमाटर लेकर सब्जी मंडी में पहुंचे, ताकि उन्हें दाम भी हैं बढ़िया दाम मिल सके.
ये भी पढ़ें- Tomato Price Drop in Solan: सब्जी मंडी सोलन में गिरे टमाटर के दाम, खराब क्वालिटी बनी वजह
ये भी पढ़ें- Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत ने रचा इतिहास! सोलन सब्जी मंडी में पहली बार बिका ₹2555 प्रति क्रेट