सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया है. अस्पताल की पांच ओपीडी में टोकन सिस्टम शुरू किया गया है. जिसके चलते अब मरीजों को ज्यादा इंतजार नहीं करनी पड़ेगा और अस्पताल प्रशासन को भी लोगों की भीड़ से राहत मिलेगी.
बता दें कि अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों को भीड़ से निजात दिलाने के लिए ये टोकन सिस्टम शुरू किया गया है. इससे मरीजों को अपनी बारी के लिए उलझना नहीं पड़ेगा. वहीं, मरीजों को ओपीडी के बाहर भारी मात्रा में लगने वाली भीड़ से भी निजात मिलेगी.
डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि लोगों को अपनी बारी का इंतजार काफी देर तक करना पड़ता था. इसी को देखते हुए प्रशासन ने टोकन सिस्टम शुरू किया है ताकि टोकन के आधार पर ही लोग अपना चेकअप करावाएं.
टोकन सिस्टम शुरू होने से जहां लोगों को एक दूसरे से उलझने से राहत मिलेगी. वहीं, रेगुलर चेकअप करवाने वाले सीरियस पेशेंट्स और सीनियर सिटीजन्स को भी राहत मिलेगी.