सोलन: बुधवार को सब्जी मंडी सोलन में मटर के दामों में तेजी देखने को मिली है. प्रति किलो मटर ₹50 बिका है. इससे किसान भी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों से आ रहे मटर के कारण लोकल किसानों को दाम बेहतर नहीं मिल पा रहे थे. पिछले 1 महीने में मटर के दाम ₹25 से ₹40 किलो तक पहुंचा है, लेकिन आज बुधवार को मटर के दाम ₹50 किलो तक जा पहुंचे. जिससे किसान भी खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बाहरी राज्य से अब सब्जी मंडी सोलन में मटर आना कम हो चुका है, ऐसे में अब पहाड़ी लोकल सब्जियों के दाम किसानों को बेहतर मिलने शुरू हो चुके हैं. वहीं, आज टमाटर हिमसोना प्रति क्रेट ₹400 और अलंकार टमाटर ₹500 प्रति क्रेट बिका है. सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना है कि बाहरी राज्यों से अब धीरे-धीरे सब्जियों की खेप पहुंचना कम हो चुकी है. ऐसे में पहाड़ी लोकल सब्जियों के दाम किसानों को अच्छे मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मटर के दामों में तेजी देखने को मिली है आज मटर ₹50 प्रति किलो के हिसाब से बिका है.
बता दें कि सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों करसोग मंडी, सोलन, सिरमौर के क्षेत्रों का मटर पहुंच रहा है. इसकी डिमांड भी अधिक देखने को मिल रही है. ज्यादातर मटर सोलन के साथ लगते क्षेत्रों वाकनाघाट, कंडाघाट, चायल, बसाल, देवठी से पहुंच रहा है. तो वहीं, दूसरी तरफ सिरमौर के नारग देवथल क्षेत्र से मटर की खेप सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों पहुंच रही है. बुधवार को सब्जी मंडी सोलन में नासिक का प्याज ₹11 किलो, जोधपुर का प्याज ₹10 किलो, मशरूम ₹150 किलो, शिमला मिर्च ₹40 किलो, बैंगन ₹28 किलो, भिंडी ₹60 किलो, करेला ₹55 किलो, बंद गोभी 5 किलो, फ्रास्बीन ₹60 किलो, गाजर 20 रुपए किलो और आलू ₹7 किलो के हिसाब से बिका है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में भूकंप के झटके, फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं