सोलन: बद्दी पुलिस ने अवैध खनन कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. नालागढ़ उपमंडल में अवैध खनन करते समय पुलिस ने एक टिप्पर और दो जेसीबी को जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी की अगुवाई में पुलिस ने ये सफलता हासिल की है. पंजेरा के पास अंदरोला खड़ में अवैध खनन करते समय टिप्पर और जेसीबी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बद्दी पुलिस ने इस साल बीबीएन में थानों के अंतर्गत पांच मुकदमे पंजीकृत कर 2 ट्रैक्टर, तीन टिप्पर और एक पोकलेन जब्त कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी एनके शर्मा ने बताया की शुक्रवार देर रात अंदरोला कट में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी और एक टिप्पर को अवैध खनन करते हुए जब्त किया गया है.
ये भी पढे़ं: देवभूमि के मंदिरों में खरबों का खजाना, चिंतपूर्णी मंदिर के पास क्विंटल सोना, अरब रुपए की एफडी