ETV Bharat / state

Road Accident in Kasauli: कसौली के जंगेशू में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत - डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान

Car Accident in Jangeshu of Kasauli: कसौली के साथ लगते जंगेशू में एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Car Accident in Jangeshu of Kasauli
Car Accident in Jangeshu of Kasauli
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 11:02 AM IST

कसौली: सोलन जिले के कसौली के साथ लगते जंगेशू में एक सड़क हादसा पेश आया है. जहां एक कार सड़क से 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू की. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. इनमें से दो युवकों की पहचान नालागढ़ तो एक की पहचान कुरुक्षेत्र के निवासी के तौर पर हुई है.

कसौली के जंगेशू में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार.
कसौली के जंगेशू में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार.

जानकारी के अनुसार कसौली-परवाणू वाया जंगेशू सड़क पर यह हादसा सुबह करीब 4 बजे पेश आया. लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह कुछ गिरने की आवाज आई थी. जिसके बाद उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो अंधेरा होने के चलते कुछ दिखाई नहीं दिया. इसके बाद जब सुबह लोग घरों से निकले तो देखा कि एक कार सड़क से नीचे जा गिरी है. इसकी जानकारी लोगों ने तुरंत कसौली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

हादसे में तीन लोगों की मौत.
हादसे में तीन लोगों की मौत.

पुलिस ने पाया कि इस कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई है. डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि थाना प्रभारी कसौली सूचना के बाद कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. मृतकों की पहचान कर ली गई है. इस हादसे में सूरज ठाकुर, निवासी- नालागढ़, शुभम- निवासी नालागढ़ और संगम- निवासी कुरुक्षेत्र की मौत हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला: सील्ड रोड पर कार ने व्यक्ति को कुचला, बेकाबू गाड़ी की ब्रेक हुई फेल, व्यक्ति ने मौके पर ही तोड़ा दम

कसौली: सोलन जिले के कसौली के साथ लगते जंगेशू में एक सड़क हादसा पेश आया है. जहां एक कार सड़क से 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू की. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. इनमें से दो युवकों की पहचान नालागढ़ तो एक की पहचान कुरुक्षेत्र के निवासी के तौर पर हुई है.

कसौली के जंगेशू में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार.
कसौली के जंगेशू में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार.

जानकारी के अनुसार कसौली-परवाणू वाया जंगेशू सड़क पर यह हादसा सुबह करीब 4 बजे पेश आया. लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह कुछ गिरने की आवाज आई थी. जिसके बाद उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो अंधेरा होने के चलते कुछ दिखाई नहीं दिया. इसके बाद जब सुबह लोग घरों से निकले तो देखा कि एक कार सड़क से नीचे जा गिरी है. इसकी जानकारी लोगों ने तुरंत कसौली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

हादसे में तीन लोगों की मौत.
हादसे में तीन लोगों की मौत.

पुलिस ने पाया कि इस कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई है. डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि थाना प्रभारी कसौली सूचना के बाद कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. मृतकों की पहचान कर ली गई है. इस हादसे में सूरज ठाकुर, निवासी- नालागढ़, शुभम- निवासी नालागढ़ और संगम- निवासी कुरुक्षेत्र की मौत हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला: सील्ड रोड पर कार ने व्यक्ति को कुचला, बेकाबू गाड़ी की ब्रेक हुई फेल, व्यक्ति ने मौके पर ही तोड़ा दम

Last Updated : Mar 16, 2023, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.