सोलनः शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर राजनीतिक कारणों से नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे को भड़का रही है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि देश के विभाजन में कांग्रेस गुनहगार रही है. भारत के विभाजन में कांग्रेस के नेताओं का हाथ रहा है. देश की आजादी के लिए भारत ही नहीं बल्कि पेशावर, लाहौर, और बांग्लादेश के लोगों ने भी इस आजादी में साथ दिया था.
आाजादी के समय भी महात्मा गांधी ने कहा था कि जो लोग बाहर फंस चुके हैं उनकी रक्षा करना वहां की सरकार की जिम्मेदारी है और एक अल्पसंख्यक के रूप में उनकी देखभाल की जाएगी.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारत में आज भी अल्पसंख्यकों देखभाल की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के समय भारत में मुसलमानों की जनसंख्या 5 करोड़ थी, लेकिन आज बढ़कर 20 करोड़ हो चुकी है.
वहीं, जो देश भारत से अलग हुए थे आज वह अपने आप को इस्लामिक देश बताते हैं. उन्हें कहा कि अगर हिंदू व्यक्ति अगर बाहरी देशों में प्रताड़ित होता है तो वो हिंदुस्तान आ सकता है, और इसके लिए हिंदुस्तान के मुसलमानों को आपत्ति जाहिर करने की कोई जरूरत नहीं ह.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के मुसलमानों को भारत में नागरिकता दिलवाना चाहती है, इसलिए जोरों शोरों से नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि आज भारत में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी है उसकी जिम्मेदार कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल का हिंदुस्तान का राष्ट्रवादी हिंदू समर्थन करता है और करता रहेगा.