सोलन: जिला का 19वां जनमंच सोलन विधानसभा क्षेत्र के कंडाघाट उपमंडल के ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित किया गया है. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं.
एक बूटा बेटी के नाम से जनमंच की शुरूआत
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ग्राम पंचायत ममलीग पहुंचकर सबसे पहले जनमंच में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उनके साथ इस कार्यक्रम में पूर्व परिवहन मंत्री मोहिंद्र नाथ सोफ्त, डीसी केसी चमन और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. सबसे पहले शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एक बूटा बेटी के नाम लगाकर जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत की.
जनमंच में कोविड-19 जागरूकता संबंधित स्टाल
जनमंच के दौरान कोविड-19 जागरूकता से संबंधित स्टाल भी लगाया गया जिसमें जनमंच में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जनमंच में रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए गए. जर्मन के दौरान पोलियो टीकाकरण अभियान भी आयोजित किया गया है जिसमें पल्स पोलियो टीकाकरण का स्टाल भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया है. ग्राम पंचायतों में लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं. जनमंच में आयुष्मान भारत एवं कर योजना के तहत लाभार्थियों के लिए गोल्डन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. जनमंच के दौरान क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह द्वारा भी उत्पाद स्टाल के माध्यम से लगाए गए हैं.
जनमंच में आये लोगों को दिलाई शपथ
मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोविड जागरूकता को लेकर जनमंच में आये लोगों को शपथ दिलाई. साथ ही लोगों से कोरोना महामारी के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने की भी अपील की है. सोलन विधानसभा क्षेत्र के कंडाघाट उपमंडल में आयोजित जनमंच में छौशा, पौधना, कोट, कनैर, जधाना, सतड़ोल, सायरी ममलीग और कालहा पंचायत की समस्याओं और मांगो पर ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रिंकू शर्मा हत्याकांड: नाहन में निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई