सोलन: किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुनपुरी ने सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान देवेंद्र कुनपुरी ने कहा कि 2022 तक देश के किसान कि आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार ने किसानों के लिए केंद्र से थोक में बजट जारी किया है.
जिस तरह से किसान अपने घर के सदस्यों का मोबाइल नंबर याद रखता है, उसी तरह से कृषि विभाग के एसएमएस और एडीओ का नंबर भी किसान याद रखें. उन्होंने कहा कि किसान कृषि विभाग से मिलकर या फोन करके कृषि योजनाओं को अपने घर द्वार तक प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री खेत सरंक्षण योजना हिमाचल में पहली बार भाजपा सरकार ने शुरू की थी. 3 साल पहले शुरू की गई इस योजना से केवल सोलन जिला में ही 304 किसानों ने इसका लाभ प्राप्त कर लिया है. इस योजना पर 6 करोड़ 73 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं.
सोलन में किसानों को छोटे ट्रैक्टर (पावर वीडर) नहीं मिलते थे. इस सरकार में माकुल मात्रा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 3 वर्ष में जिला सोलन में ही 1022 किसानों को 2 करोड़ 60 लाख की लागत से छोटे ट्रैक्टर दिए जा चुके हैं.
टोका मशीन के लिए प्रदेश में 3 वर्षों में खर्च किया गया 3 करोड़ 59 लाख
उपाध्यक्ष देवेंद्र कुनपुरी ने कहा की टोका मशीन के लिए 3 वर्ष में 3 करोड़ 59 लाख का बजट प्रदेश में किसानों को दिया गया है, जिसके तहत 7603 टोका मशीन किसानों को दिए जा चुके हैं. घास काटने की मशीन 435 किसानों को 43 लाख 45 हज़ार रुपए खर्च किए जा चुके हैं.
पढ़ें: हिमाचल ने 19 पुलिस अफसरों के किए तबादले, इन DSP और SDPO को यहां मिली नियुक्ति