ETV Bharat / state

State Level Shoolini Fair: 23 से 25 जून तक राज्य स्तरीय शुलिनी मेला, शहर की मुख्य जगहों पर होगा लाइव टेलिकास्ट, बनेगी डॉक्यूमेंट्री - solan update news

राज्य स्तरीय शुलिनी मेले को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. शुलिनी मेले के लिए 18 समितियों का गठन किया गया है. शुलिनी मेले का शहर की मुख्य जगहों पर होगा लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. साथ ही इस मेले की डॉक्यूमेंट्री बनाई जाएगी.

State Level Shoolini Fair
राज्य स्तरीय शुलिनी मेला
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:09 PM IST

सोलन: 23 से 25 जून तक सोलन में राज्य स्तरीय शुलिनी मेला आयोजित होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों में इन दिनों जिला प्रशासन जुटा हुआ है. शुलिनी मेला को लेकर सोलन डीसी कार्यालय में एडीसी सोलन और मेला अधिकारी अजय यादव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शुलिनी मेले के लिए 18 समितियां बनाई गई है, जिसकी बैठकें भी इन दिनों चल रही है.

अजय यादव ने कहा मेले को और आकर्षक बनाने के लिए इस बार शहर की मुख्य जगहों पर मेले का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा मेले को लेकर एक टीजर भी बनाया जाएगा. वही, मेले की डॉक्यूमेंट्री भी इस बार बनाई जाएगी, जो मेले का आकर्षण रहने वाली है. शुलिनी मेला राष्ट्रीय स्तर का मेला घोषित हो, इसके लिए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें: State Level Shoolini Fair 2023: महिलाओं की रस्साकशी होगी आकर्षण का केंद्र, हिमाचली कलाकारों को मिलेगा मौका

अजय यादव ने कहा कि राज्य स्तरीय शुलिनी मेले को लेकर सभी समितियां तैयार है. इस को लेकर समय-समय पर बैठकों का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पहले जिस तरह राज्य स्तरीय शुलिनी मेले के दौरान बाजार को सजाया जाता था, उसी तरह इस बार भी बाजार सजाया जाए. इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुलिनी मेला आकर्षण का केंद्र बने और लोग बेहतर तरीके से इस मेले में आ पाएं, इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इस बार राज्य स्तरीय शुलिनी मेला का 23 से 25 जून तक आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Maa Shoolini fair 2023: सोलन में 23 से 25 जून तक मनाया जाएगा राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला

सोलन: 23 से 25 जून तक सोलन में राज्य स्तरीय शुलिनी मेला आयोजित होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों में इन दिनों जिला प्रशासन जुटा हुआ है. शुलिनी मेला को लेकर सोलन डीसी कार्यालय में एडीसी सोलन और मेला अधिकारी अजय यादव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शुलिनी मेले के लिए 18 समितियां बनाई गई है, जिसकी बैठकें भी इन दिनों चल रही है.

अजय यादव ने कहा मेले को और आकर्षक बनाने के लिए इस बार शहर की मुख्य जगहों पर मेले का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा मेले को लेकर एक टीजर भी बनाया जाएगा. वही, मेले की डॉक्यूमेंट्री भी इस बार बनाई जाएगी, जो मेले का आकर्षण रहने वाली है. शुलिनी मेला राष्ट्रीय स्तर का मेला घोषित हो, इसके लिए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें: State Level Shoolini Fair 2023: महिलाओं की रस्साकशी होगी आकर्षण का केंद्र, हिमाचली कलाकारों को मिलेगा मौका

अजय यादव ने कहा कि राज्य स्तरीय शुलिनी मेले को लेकर सभी समितियां तैयार है. इस को लेकर समय-समय पर बैठकों का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पहले जिस तरह राज्य स्तरीय शुलिनी मेले के दौरान बाजार को सजाया जाता था, उसी तरह इस बार भी बाजार सजाया जाए. इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुलिनी मेला आकर्षण का केंद्र बने और लोग बेहतर तरीके से इस मेले में आ पाएं, इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इस बार राज्य स्तरीय शुलिनी मेला का 23 से 25 जून तक आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Maa Shoolini fair 2023: सोलन में 23 से 25 जून तक मनाया जाएगा राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.