सोलन: सड़कें पहाड़ की भाग्य रेखाएं हैं. हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में जन-जन तक विकास के लाभ सड़कों के माध्यम से ही पहुंचते हैं. सड़कें ही किसानों और बागवानों की फसलों को मंडियों तक व उद्योगों को लोगों तक पहुंचाती हैं. लोक निर्माण विभाग प्रदेश में सड़क निर्माण एवं रखरखाव के साथ-साथ अन्य विकास संबंधी निर्माण गतिविधियों का प्रमुख अभिकरण है. विभाग अपने इन कार्यों के माध्यम से प्रदेश के विकास को गति प्रदान कर रहा है.
कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश सरकार से कार्य आरंभ करने की अनुमति मिलते ही एक साथ करोड़ों रुपये के कार्य आरंभ कर न केवल विकास की नींव को मजबूत करना आरंभ किया है अपितु प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति भी प्रदान की है. प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मध्य विभिन्न विभाागों को सभी ऐहतियाती उपाय अपनाते हुए विभिन्न विकास कार्य आरंभ करने की अनुमति प्रदान की. इसका उद्देश्य जहां विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना है वहीं ज़रूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को श्रम के माध्यम से लाभ पहुंचाना भी है.
63 करोड़ रुपये से सोलन में हो रहे 80 निर्माण कार्य, 786 लोगों को मिल रहा काम
सोलन जिला में लोक निर्माण विभाग ने इस दिशा में ठोस कार्य आरंभ किया है. जिला में 11 मई, 2020 तक लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुमति मिलने के उपरांत लगभग 63 करोड़ रुपये की लागत से 80 निर्माण कार्य आरंभ किए गए हैं. इनके माध्यम से 786 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है. जिला में कोविड-19 के दृष्टिगत अनुमति मिलने के उपरांत 55 सड़क निर्माण कार्य, 05 पुल निर्माण कार्य तथा 20 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
सड़क निर्माण कार्यों में 553, पुल निर्माण कार्य में 44 और भवन निर्माण कार्य में 189 कामगार लाभान्वित हो रहे हैं. लोक निर्माण विभाग द्वारा सोलन शहर की यातायात संबंधी अनेक समस्याओ दूर करने वाले व शिमला, सोलन एवं सिरमौर के किसानों एवं बागवानों की उपज को सुगमता से मंडियों तक पहुंचाने वाले शामती बाईपास के रूके हुए निर्माण कार्य को भी आरंभ कर दिया गया है. इस पर लगभग 16 करोड़ रुपये व्यय होंगे.
जिला में यहां हो रहा इतना काम
लोक निर्माण विभाग द्वारा सोलन मंडल में 13 सड़कों के निर्माण कार्य में 110 श्रमिकों, 01 पुल के निर्माण कार्य में 03 श्रमिकों और 05 भवनों के निर्माण कार्य में 65 श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है. कसौली मंडल में 22 सड़कों के निर्माण कार्य में 208 श्रमिक, 02 पुलों के निर्माण कार्य में 11 श्रमिक और 06 भवनों के निर्माण कार्य में 42 श्रमिक लाभान्वित हो रहे हैं.
जिला के अर्की मंडल में 04 सड़क निर्माण कार्यों में 42 श्रमिक और 01 भवन निर्माण कार्य में 05 श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है. नालागढ़ मंडल में 16 सड़क निर्माण कार्यों से 183, 02 पुल निर्माण कार्यो से 30 तथा 08 भवन निर्माण कार्यों से 77 कामगारों को लाभ मिल रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैप्टन एसपी जगोता ने कहा कि प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के उपरांत विभिन्न निर्माण कार्य आरंभ किए गए हैं. सभी निर्माण कार्यों में कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग सहित अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग के 290 श्रमिक जिला में सड़कों के रखरखाव के कार्य में भी संलग्न हैं. विभाग के 60 श्रमिक प्रशासन को जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री प्रदान करने में भी सहायता पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ब्राड़ता के ग्रामीणों ने पेश की मिसाल, कोरोना संक्रमित परिवार की फसल काटकर पहुंचाई घर