ETV Bharat / state

अब हिमाचल को मिल सकता है तीसरा नगर निगम, धनीराम शंडिल बोले: पूरा किया वादा - dhaniram shandil on solan mc

धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोलन के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया है. सोलन को नगर निगम बनाए जाने की अटकलों के बाद सोलन वासियों में खुशी का माहौल है.

dhaniram shandil on solan mc
धनीराम शांडिल का एमसी सोलन पर बयान
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 5:12 PM IST

सोलन: धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोलन के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया है. सोलन को नगर निगम बनाए जाने की अटकलों के बाद सोलन वासियों में खुशी का माहौल है. पहले सोलन की जगह पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने की चर्चा थी. इससे सोलनवासी कुछ मायूस हो गए थे, लेकिन विधानसभा में सरकार और शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी के दिए संकेतों से लोगों में नई उम्मीद जगी है.

बता दें कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा था कि सोलन सबसे बड़ा शहर है. सोलन में 1960 में नगर पंचायत बनी थी. नगर निगम के लिए जितनी जनसंख्या चाहिए वह भी पूरी है.

शीतकालीन सत्र से सोलन वापस लौटे स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम ने कहा कि जो वादा उन्होंने किया था उसे पूरा करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि सोलन में नगर निगम बनने का रास्ता साफ हो गया है. विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने संभावना जताई कि नए साल में सोलन को नगर निगम का तोहफा मिल सकता है. साथ ही अगली होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है.

सोलन शहर को नगर निगम बनाने की कवायद 15 साल पुरानी है, लेकिन आजतक सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा नहीं मिल पाया. सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की हमेशा सोलन वासियों को दिलासे ही मिले. वहीं, धर्मशाला शीतकालीन सत्र के बाद सोलन वासियों में एक उम्मीद फिर से जागी है. बता दें कि वर्तमान में सोलन की जनसंख्या करीब 60 हजार है, जबकि नगर निगम बनाने के लिए शहर की जनसंख्या 50 हजार होनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सोलन की शान मॉल रोड को लगा 'ग्रहण', गंदी नालियों से हो रहा लोगों का 'स्वागत'

सोलन: धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोलन के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया है. सोलन को नगर निगम बनाए जाने की अटकलों के बाद सोलन वासियों में खुशी का माहौल है. पहले सोलन की जगह पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने की चर्चा थी. इससे सोलनवासी कुछ मायूस हो गए थे, लेकिन विधानसभा में सरकार और शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी के दिए संकेतों से लोगों में नई उम्मीद जगी है.

बता दें कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा था कि सोलन सबसे बड़ा शहर है. सोलन में 1960 में नगर पंचायत बनी थी. नगर निगम के लिए जितनी जनसंख्या चाहिए वह भी पूरी है.

शीतकालीन सत्र से सोलन वापस लौटे स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम ने कहा कि जो वादा उन्होंने किया था उसे पूरा करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि सोलन में नगर निगम बनने का रास्ता साफ हो गया है. विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने संभावना जताई कि नए साल में सोलन को नगर निगम का तोहफा मिल सकता है. साथ ही अगली होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है.

सोलन शहर को नगर निगम बनाने की कवायद 15 साल पुरानी है, लेकिन आजतक सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा नहीं मिल पाया. सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की हमेशा सोलन वासियों को दिलासे ही मिले. वहीं, धर्मशाला शीतकालीन सत्र के बाद सोलन वासियों में एक उम्मीद फिर से जागी है. बता दें कि वर्तमान में सोलन की जनसंख्या करीब 60 हजार है, जबकि नगर निगम बनाने के लिए शहर की जनसंख्या 50 हजार होनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सोलन की शान मॉल रोड को लगा 'ग्रहण', गंदी नालियों से हो रहा लोगों का 'स्वागत'

Intro:hp_sln_03_solan_highlight_in_vidhansbha_session_nagar_nigam_avb_10007

Hp#solan# Nagar Nigam# vidhansabha session# sarveen chaudhary# Col. Dhaniram Shanidl# Bjp# Congress





मायूसी का दौर हुआ खत्म....... सोलन के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया शीतकालीन सत्र

■नगर निगम बनाए जाने की अटकलों के बाद शहरवासियों में खुशी......15 सालों से सोलन वासी कर रहे है नगर निगम बनने का इंतजार.....
■ विधायक सोलन कर्नल धनीराम शांडिल बोले नए साल में सोलन को नगर निगम के रूप में मिलेगा तोहफा.....



धर्मशाला तपोवन विधानसभा में शीतकालीन सत्र सोलन के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया है। नगर निगम बनाए जाने की अटकलों के बाद सोलनवासियों में खुशी का माहौल है। पहले सोलन की जगह पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने की चर्चा थी। इससे सोलनवासी कुछ मायूस हो गए थे, लेकिन विधानसभा में सरकार और शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी द्वारा दिए संकेतों से लोगों में उम्मीद जगी है।Body:क्या कहा था सरवीण चौधरी...
तपोवल में शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा था कि सोलन सबसे बड़ा शहर है। सोलन में 1960 को नगर पंचायत बनी थी। नगर निगम के लिए जितनी जनसंख्या चाहिए वह भी पूरी है।


क्या बोले विधायक......
विधायक कर्नल धनीराम से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो वादा उन्होंने किया था उसे पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि सोलन में नगर निगम बनने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने संभावना जताई कि नए साल में सोलन को नगर निगम को तोहफा मिल सकता है। साथ ही आगामी होने वाली कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है।


Conclusion:सोलन शहर को नगर निगम बनाने की कवायद 15 साल पुरानी है,लेकिन आजतक सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा नहीं मिल पाया, सरकारें कांग्रेस की हो या भाजपा की हमेशा सोलन वासियों को दिलासे ही मिले, लेकिन धर्मशाला शीतकालीन सत्र के बाद सोलन वासियों में एक उम्मीद फिर से जागी है,बता दें कि वर्तमान में सोलन की जनसंख्या करीब 60 हजार है। जबकि नगर निगम बनाने के लिए 50 हजार चाहिए। इसके अलावा रेवन्यू भी दो करोड़ से कहीं ज्यादा 10 करोड़ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.