सोलन: देशभर में टमाटर का सीजन इन दिनों मंडी में चला हुआ है. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों में भी टमाटर की फसल प्रभावित हुई है, लेकिन अब इसकी वजह से दाम गिरने भी शुरू हो चुके हैं. हालांकि जो दाम किसानों को मिल रहे हैं किसान उससे खुश नजर आ रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों सोलन सिरमौर शिमला और कुल्लू का टमाटर पहुंच रहा है. हिमसोना टमाटर क्वालिटी के हिसाब से किसानों को ₹1500 से ₹2000 तक प्रति क्रेट मिल रहे हैं. वहीं, हाइब्रिड टमाटर के किसानों को ₹1100 से ₹1700 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. किसानों की 70% फसल इन दिनों खराब हो चुकी है, लेकिन जो टमाटर सब्जी मंडी में आ रहा है उस हिसाब से किसानों को मिल रहे हैं.
सब्जी मंडी सोलन से इन दिनों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मुंबई के लिए टमाटर की सप्लाई हो रही है. आढ़ती भी टमाटर लेने के लिए सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहे हैं. सुबह सवेरे से ही सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की बोली शुरू होती है लोग क्वालिटी का टमाटर जो कच्चा और दागनुमा में है उसके किसानों को ₹400 से 1100 से ₹1200 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. वहीं, बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹1000 से ₹2000 प्रति क्रेट और अच्छा टमाटर ₹2500 प्रति क्रेट तक बिक रहा है.
सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती किशोर कुमार,अरुण परिहार और सुरेश ठाकुर ने बताया कि सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों टमाटर के दाम किसानों को ₹1500 से ₹2000 प्रति क्रेट तक मिल रहे हैं. वहीं, बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹2500 प्रति क्रेट तक भी बिक रहा है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु का टमाटर शुरू होने की वजह से हिमाचल के टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अभी तक बेंगलुरु का टमाटर भी बढ़िया क्वालिटी का नहीं आ पाया है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक किसानों को इसी तरह दाम मिलने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण टमाटर की फसल प्रभावित जरूर हुई है.
ये भी पढे़ं- Tomato Price Update: सस्ता होने वाला है टमाटर, अब दाल में लगेगा तड़का, थाली में सजेगा सलाद
सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती किशोर कुमार,अरुण परिहार और सुरेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों बेंगलुरु का टमाटर भी साफ क्वालिटी का नहीं आ रहा है. जिस कारण दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु का बेहतर क्वालिटी का टमाटर आने की वजह से टमाटर के दाम हिमाचल में कम हो सकते हैं, लेकिन जो टमाटर अभी मंडी में आ रहा है उसके दाम ₹2000 प्रति क्रेट किसानों को मिल रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की क्रेट 14 से 15 हजार पहुंच रही है और औसतन दाम किसानों को इसके ₹1700 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. हिमसोना क्वालिटी के टमाटर बेहतर होने की वजह से ₹1500 से ₹2000 किसानों को मिल रहे है. वहीं, हाइब्रिड क्वालिटी का टमाटर बेहतर होने की वजह से इसके दाम किसानों को ₹ 1100 से ₹1500 प्रति क्रेट मिल रहे है. वहीं, जो खराब टमाटर मंडी में आ रहा है उसके भी किसानों को ₹400 से ₹1000 तक प्रति क्रेट दाम मिल रहे हैं.