ETV Bharat / state

Tomato Price: बेंगलुरु के टमाटर को सोलन का टमाटर दे रहा टक्कर, लेकिन डिमांड में थोड़ी गिरावट, दाम अभी भी ग्रेडिंग के हिसाब से बेहतर

हिमाचल प्रदेश का टमाटर बेंगलुरु के टमाटर को कड़ी टक्कर दे रहा है. बेंगलुरु का टमाटर शुरू होने की वजह से हिमाचल के टमाटर के दाम जरूर गिरे हैं, लेकिन अभी भी अच्छी क्वालिटी के टमाटरों के दाम किसानों को बढ़िया मिल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Solan Sabji Mandi) (tomato price solan) (Tomato rates).

Solan Sabji Mandi
हिमाचल प्रदेश का टमाटर बेंगलुरु के टमाटर को कड़ी टक्कर दे रहा है.
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 4:00 PM IST

योगेश शर्मा, संवाददाता, ETV BHARAT

सोलन: देशभर में टमाटर का सीजन इन दिनों मंडी में चला हुआ है. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों में भी टमाटर की फसल प्रभावित हुई है, लेकिन अब इसकी वजह से दाम गिरने भी शुरू हो चुके हैं. हालांकि जो दाम किसानों को मिल रहे हैं किसान उससे खुश नजर आ रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों सोलन सिरमौर शिमला और कुल्लू का टमाटर पहुंच रहा है. हिमसोना टमाटर क्वालिटी के हिसाब से किसानों को ₹1500 से ₹2000 तक प्रति क्रेट मिल रहे हैं. वहीं, हाइब्रिड टमाटर के किसानों को ₹1100 से ₹1700 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. किसानों की 70% फसल इन दिनों खराब हो चुकी है, लेकिन जो टमाटर सब्जी मंडी में आ रहा है उस हिसाब से किसानों को मिल रहे हैं.

Solan Sabji Mandi
बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹1000 से ₹2000 प्रति क्रेट और अच्छा टमाटर ₹2500 प्रति क्रेट तक बिक रहा है.

सब्जी मंडी सोलन से इन दिनों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मुंबई के लिए टमाटर की सप्लाई हो रही है. आढ़ती भी टमाटर लेने के लिए सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहे हैं. सुबह सवेरे से ही सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की बोली शुरू होती है लोग क्वालिटी का टमाटर जो कच्चा और दागनुमा में है उसके किसानों को ₹400 से 1100 से ₹1200 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. वहीं, बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹1000 से ₹2000 प्रति क्रेट और अच्छा टमाटर ₹2500 प्रति क्रेट तक बिक रहा है.

Solan Sabji Mandi
कच्चा और दागनुमा टमाटर के किसानों को ₹400 से 1100 से ₹1200 प्रति क्रेट मिल रहे हैं.

सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती किशोर कुमार,अरुण परिहार और सुरेश ठाकुर ने बताया कि सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों टमाटर के दाम किसानों को ₹1500 से ₹2000 प्रति क्रेट तक मिल रहे हैं. वहीं, बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹2500 प्रति क्रेट तक भी बिक रहा है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु का टमाटर शुरू होने की वजह से हिमाचल के टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अभी तक बेंगलुरु का टमाटर भी बढ़िया क्वालिटी का नहीं आ पाया है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक किसानों को इसी तरह दाम मिलने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण टमाटर की फसल प्रभावित जरूर हुई है.

Solan Sabji Mandi
क्वालिटी के कारण दामों में हो रहा उतार चढ़ाव.

ये भी पढे़ं- Tomato Price Update: सस्ता होने वाला है टमाटर, अब दाल में लगेगा तड़का, थाली में सजेगा सलाद

सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती किशोर कुमार,अरुण परिहार और सुरेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों बेंगलुरु का टमाटर भी साफ क्वालिटी का नहीं आ रहा है. जिस कारण दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु का बेहतर क्वालिटी का टमाटर आने की वजह से टमाटर के दाम हिमाचल में कम हो सकते हैं, लेकिन जो टमाटर अभी मंडी में आ रहा है उसके दाम ₹2000 प्रति क्रेट किसानों को मिल रहे हैं.

Solan Sabji Mandi
हिमसोना क्वालिटी के टमाटर बेहतर होने की वजह से ₹1500 से ₹2000 किसानों को मिल रहे है.

बता दें कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की क्रेट 14 से 15 हजार पहुंच रही है और औसतन दाम किसानों को इसके ₹1700 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. हिमसोना क्वालिटी के टमाटर बेहतर होने की वजह से ₹1500 से ₹2000 किसानों को मिल रहे है. वहीं, हाइब्रिड क्वालिटी का टमाटर बेहतर होने की वजह से इसके दाम किसानों को ₹ 1100 से ₹1500 प्रति क्रेट मिल रहे है. वहीं, जो खराब टमाटर मंडी में आ रहा है उसके भी किसानों को ₹400 से ₹1000 तक प्रति क्रेट दाम मिल रहे हैं.

Solan Sabji Mandi
हाइब्रिड क्वालिटी का टमाटर बेहतर होने की वजह से इसके दाम किसानों को ₹ 1100 से ₹1500 प्रति क्रेट मिल रहे है.

ये भी पढ़ें- Tomato Farmer Crorepati : टमाटर हुआ लाल तो हिमाचल का किसान हुआ मालामाल, 8300 क्रेट टमाटर बेचकर कमाए 1 करोड़ 10 लाख रुपये

योगेश शर्मा, संवाददाता, ETV BHARAT

सोलन: देशभर में टमाटर का सीजन इन दिनों मंडी में चला हुआ है. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों में भी टमाटर की फसल प्रभावित हुई है, लेकिन अब इसकी वजह से दाम गिरने भी शुरू हो चुके हैं. हालांकि जो दाम किसानों को मिल रहे हैं किसान उससे खुश नजर आ रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों सोलन सिरमौर शिमला और कुल्लू का टमाटर पहुंच रहा है. हिमसोना टमाटर क्वालिटी के हिसाब से किसानों को ₹1500 से ₹2000 तक प्रति क्रेट मिल रहे हैं. वहीं, हाइब्रिड टमाटर के किसानों को ₹1100 से ₹1700 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. किसानों की 70% फसल इन दिनों खराब हो चुकी है, लेकिन जो टमाटर सब्जी मंडी में आ रहा है उस हिसाब से किसानों को मिल रहे हैं.

Solan Sabji Mandi
बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹1000 से ₹2000 प्रति क्रेट और अच्छा टमाटर ₹2500 प्रति क्रेट तक बिक रहा है.

सब्जी मंडी सोलन से इन दिनों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मुंबई के लिए टमाटर की सप्लाई हो रही है. आढ़ती भी टमाटर लेने के लिए सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहे हैं. सुबह सवेरे से ही सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की बोली शुरू होती है लोग क्वालिटी का टमाटर जो कच्चा और दागनुमा में है उसके किसानों को ₹400 से 1100 से ₹1200 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. वहीं, बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹1000 से ₹2000 प्रति क्रेट और अच्छा टमाटर ₹2500 प्रति क्रेट तक बिक रहा है.

Solan Sabji Mandi
कच्चा और दागनुमा टमाटर के किसानों को ₹400 से 1100 से ₹1200 प्रति क्रेट मिल रहे हैं.

सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती किशोर कुमार,अरुण परिहार और सुरेश ठाकुर ने बताया कि सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों टमाटर के दाम किसानों को ₹1500 से ₹2000 प्रति क्रेट तक मिल रहे हैं. वहीं, बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹2500 प्रति क्रेट तक भी बिक रहा है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु का टमाटर शुरू होने की वजह से हिमाचल के टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अभी तक बेंगलुरु का टमाटर भी बढ़िया क्वालिटी का नहीं आ पाया है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक किसानों को इसी तरह दाम मिलने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण टमाटर की फसल प्रभावित जरूर हुई है.

Solan Sabji Mandi
क्वालिटी के कारण दामों में हो रहा उतार चढ़ाव.

ये भी पढे़ं- Tomato Price Update: सस्ता होने वाला है टमाटर, अब दाल में लगेगा तड़का, थाली में सजेगा सलाद

सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती किशोर कुमार,अरुण परिहार और सुरेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों बेंगलुरु का टमाटर भी साफ क्वालिटी का नहीं आ रहा है. जिस कारण दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु का बेहतर क्वालिटी का टमाटर आने की वजह से टमाटर के दाम हिमाचल में कम हो सकते हैं, लेकिन जो टमाटर अभी मंडी में आ रहा है उसके दाम ₹2000 प्रति क्रेट किसानों को मिल रहे हैं.

Solan Sabji Mandi
हिमसोना क्वालिटी के टमाटर बेहतर होने की वजह से ₹1500 से ₹2000 किसानों को मिल रहे है.

बता दें कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की क्रेट 14 से 15 हजार पहुंच रही है और औसतन दाम किसानों को इसके ₹1700 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. हिमसोना क्वालिटी के टमाटर बेहतर होने की वजह से ₹1500 से ₹2000 किसानों को मिल रहे है. वहीं, हाइब्रिड क्वालिटी का टमाटर बेहतर होने की वजह से इसके दाम किसानों को ₹ 1100 से ₹1500 प्रति क्रेट मिल रहे है. वहीं, जो खराब टमाटर मंडी में आ रहा है उसके भी किसानों को ₹400 से ₹1000 तक प्रति क्रेट दाम मिल रहे हैं.

Solan Sabji Mandi
हाइब्रिड क्वालिटी का टमाटर बेहतर होने की वजह से इसके दाम किसानों को ₹ 1100 से ₹1500 प्रति क्रेट मिल रहे है.

ये भी पढ़ें- Tomato Farmer Crorepati : टमाटर हुआ लाल तो हिमाचल का किसान हुआ मालामाल, 8300 क्रेट टमाटर बेचकर कमाए 1 करोड़ 10 लाख रुपये

Last Updated : Jul 18, 2023, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.