कसौली/सोलनः धर्मपुर में मेडिकल कैंप के बहाने लोगों से पैसे ऐंठने के आरोप में तथाकथित महिला चिकित्सक व अन्य 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धर्मपुर की समाजिक संस्था निर्माण धर्मपुर सोसायटी ने कुछ दिनों पहले क्षेत्र में एक मेडिकल कैंप लगाने का आग्रह किया था. इसके बाद संस्था के सदस्यों ने यह सोचकर मेडिकल कैंप लगाने का विचार किया कि लोगों को फायदा होगा. कैंप को लेकर संस्था ने दिन निर्धारित किया गया. संस्था के सदस्यों को बगल की पंचायत के पूर्व पंचायत प्रतिनिधि व एक अन्य व्यक्ति ने तथाकथित महिला डॉक्टर से मिलवाया.
आरोप है कि इस मुलाकात के दौरान फर्जी महिला डॉक्टर ने खुद को पीजीआई चंडीगढ़ व डब्ल्यूएचओ से अधिकृत बताया. योजना के तहत रविवार की दोपहर 12 बजे से क्षेत्र में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में धीरे-धीरे लोगों का आना शुरू हुआ और तथाकथित महिला चिकित्सक लोगों को उपचार देने के बाद ऑनलाइन दवाओं को भेजने और ऑनलाइन ही पेमेंट की बात करती रही.
कार में लगा था ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का स्टिकर
वहीं, इस दौरान एक अन्य व्यक्ति जो इस टीम के साथ आया था वह मरीजों के नाम, आधार व फोन नंबर नोट करता रहा. यही नहीं किसी भी मरीज को पर्ची व अन्य डिटेल नहीं दी जा रही थी. ऐसा होने पर संस्था के सदस्यों को चिकित्सक की कार्यशैली पर शक हुआ और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला चिकित्सक व अन्य 3 लोगों को पकड़ा और आगामी कार्रवाई के लिए इन्हें पुलिस थाना ले जाया गया. हैरत की बात तो यह है कि कार में ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का स्टिकर लगाकर पहुंची थी. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.
मामले की धर्मपुर थाना प्रभारी ने की पुष्टि
धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः- जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले पर बोले अनुराग ठाकुर, कुल्लू विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया