सोलन: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगाया गया है. इसके चलते लोग कम ही बाहर निकल रहे हैं. आवश्यक वस्तुओं का सामान बाहरी राज्यों से लाने के लिए वाहनों को सरकार द्वारा पास दिए जा रहे हैं, ताकि वह दूसरे राज्यों से आवश्यक वस्तुएं ला सके, लेकिन जिला सोलन में आवश्यक वस्तुओं की ही गाड़ियों में नशे का व्यापार फलने फूलने लगा है.
प्रदेश में लॉकडाउन 24 मार्च से लगाया गया था. तब से लेकर अब तक सोलन पुलिस ने एक्साइज और एनडीपीसी के मामलों में करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया है. चिट्टे का व्यापार और अवैध तरीके से शराब को बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि नशे खिलाफ छेड़ी गई सोलन पुलिस की मुहिम लॉकडाउन के चलते भी जारी है. उन्होंने कहा कि भले ही लॉकडाउन के चलते नशे का व्यापार जिला सोलन में कम हुआ हो लेकिन नशाखोर अभी भी बाज नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में लॉक डाउन लगाया गया था. तब से लेकर अबतक जिला सोलन में करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एनडीपीसी एक्ट के तहत 14 मामलों में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, लॉकडाउन के चलते अवैध रूप से शराब बेचने के चलते 40 मामलों में करीब 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
शिव कुमार शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के चलते भी लोग नशे का व्यापार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन पर सोलन पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि अधिकतर चिट्टे के मामलों में पाया गया कि जो आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों में लोग चिट्टे का व्यापार कर रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार नजर रख रही है और बाहरी राज्यों से सामान लेकर आने वाले वाहनों की लगातार पुलिस तलाशी लेकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सूरजपुर के जंगलों में धधकी आग, लाखों की वन संपदा का नुकसान