सोलन: हिमाचल प्रदेश में पुलिस लगातार नशाखोरों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है, सोलन पुलिस भी अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में वीरवार देर शाम सोलन पुलिस ने ओछघाट से सोलन आ रहे एक बाइक सवार 34 वर्षीय व्यक्ति से अवैध नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं.
बाइक सवार से अवैध 88 नशीले कैप्सूल किए बरामद: जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम, आईओ एसआईयू दिनेश कुमार की टीम गश्त के दौरान शहर के शामती क्षेत्र में मौजूद थी. ऐसे में टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल नंबर HP14D-0733 Hero Deluxe जीरो पॉइंट ओछघाट से सोलन की तरफ आ रही है. ऐसे में इसे शामती काली माता मंदिर के पास रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर उक्त मोटर साइकिल के दाहिने तरफ टूल बॉक्स के अन्दर छुपाकर रखी एक छोटी हल्के पीले रंग की थैली बरामद हुई. जिसको खोलकर चैक करने पर इसके अन्दर 88 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद किए गए.
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने की मामले की पुष्टि: बाइक चालक का नाम संदीप कुमार है जो शहर के वार्ड नंबर सात कारगिल मोहल्ला धोबीघाट का रहना वाला है, जिसकी उम्र 34 वर्ष है. यह व्यक्ति अवैध नशे के कैप्सूलों की अवैध खरीद फरोख्त का धंधा करता है. एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Himachal Corona Virus: हिमाचल में फिर बढ़ने लगा कोरोना, मंडी में बुजुर्ग की मौत, Active मामले 133 पहुंचे