सोलन: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया था लेकिन अब स्थिति सामान्य होने लगी है. दरअसल, नगर निगम सोलन ने 5वें दिन शहर के सभी वार्डों में पानी की सप्लाई करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को भी निगम के पास 90 लाख लीटर पानी पहुंचा है. दरअसल, यह पानी की सप्लाई जल शक्ति विभाग के द्वारा निगम को की जाती है. वहीं, शहर के सभी वार्डो में पानी की सप्लाई चौथे दिन हो इसके लिए निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है. जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि निगम को पिछले चार-पांच दिनों से पानी की सप्लाई जलशक्ति विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में दी जा रही है जिसके बाद पानी की स्टोरेज निगम द्वारा की जा रही है.
सभी वार्डों में की जा रही है पानी की सप्लाई: डिप्टी मेयर ने कहा कि पिछले चार-पांच दिनों से 70 लाख लीटर पानी से लेकर 90 लाख लीटर पानी निगम को मिल रहा है. जिसके बाद पानी की राशनिंग की जा रही है और शहर के सभी वार्डों में पानी की सप्लाई भी निगम द्वारा की जा रही है, उन्होंने कहा कि शहर के कई वार्ड में ऐसे भी लोग हैं, जिनके द्वारा पानी की टंकियां ओवरफ्लो रखी जा रही है. ऐसे लोगों के चालान भी निगम द्वारा काटे जा रहे हैं और उनके कनेक्शन को भी काटा गया है.
डिप्टी मेयर का लोगों से अपील: डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने लोगों से अपील की है कि पानी का उचित मात्रा में इस्तेमाल करें, क्योंकि यदि पानी की राशनिंग उनके द्वारा की जाती है तो उनके लिए ही इसका फायदा आने वाले समय में मिलेगा. राजीव कौड़ा ने कहा कि यदि फिर से बारिश जैसी स्थिति बनती है और गिरी और अश्वनी खड्ड में गाद आती है तो दोबारा से पानी की किल्लत शहर में हो सकती है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि पानी की वेस्टेज ना करें घरों में गाड़ियां न धोएं ताकि पानी की बचत हो सके.
रोजाना 90 लाख लीटर पानी की होती है जरूरत: बता दें कि सोलन शहर को रोजाना 90 लाख लीटर पानी की जरूरत होती है. जिसकी सप्लाई जल शक्ति विभाग नगर निगम सोलन को करता है, लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जलशक्ति विभाग की अश्वनी और गिरी पेयजल योजना में गाद आने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी, जिस कारण शहर में पानी को लेकर संकट आया था, लेकिन अब 5 से 6 दिन बाद निगम शहर के सभी वार्डों में पानी की सप्लाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम सोलन पानी के बिल का 94 करोड़ जल शक्ति विभाग को देने में असमर्थ, मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से लगाई ये गुहार