ETV Bharat / state

एक हफ्ते में सुलझी सोलन हत्याकांड की गुत्थी, चंद पैसों का लालच बना कत्ल की वजह

Solan Murder Mystery Solve: जिला सोलन में हाईवे किनारे कबाड़ी की दुकान पर हुए हत्याकांड की गुत्थी सोलन पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने एक हफ्ते में ही हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक के पास ही कबाड़ की दुकान पर काम करता था. चंद पैसों के लालच में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.

Solan Murder Mystery Solve
Solan Murder Mystery Solve
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 11:09 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 12:18 PM IST

सोलन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

सोलन: जिला सोलन में 12 जनवरी को चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सब्जी मंडी सोलन के पास कबाड़ की दुकान से एक संदिग्ध शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान माजिद अली के रूप में हुई थी, जोकि काफी सालों से कबाड़ की दुकान पर काम करता था. वहीं, सोलन पुलिस ने एक हफ्ते में माजिद अली की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है. सोलन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माजिद अली को उसी के पास कुछ दिन से काम कर रहे एक व्यक्ति ने मौत के घाट उतारा था. आरोपी की पहचान रमेश कुमार, निवासी आनी कुल्लू जिले के तौर पर हुई है. सोलन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

लालच बना कत्ल की वजह: एसपी सोलन गौरव सिंह ने हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को सब्जी मंडी सोलन के पास कबाड़ की दुकान करने वाले माजिद अली की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में पाया गया कि माजिद अली की हत्या उसी के पास करने वाले रमेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि माजिद अली के पास हत्याकांड वाली रात को करीब 30-40 हजार रुपए थे, जिसे आरोपी रमेश कुमार ने देख लिया था. आरोपी के मन में पैसे देख कर लालच जाग गया, जिसके बाद उसने चोरी करने का मन बनाया. इसी दौरान आरोपी रमेश ने माजिद अली के मुंह पर तेज धार हथियार से कई वार किए और फोन व पैसे लेकर मौके से फरार हो गया. हत्याकांड मामले में जांच के लिए सोलन पुलिस ने 4 अलग-अलग टीमें बनाई. जिसके बाद आरोपी रमेश कुमार को कुल्लू के आनी से गिरफ्तार किया गया.

Solan Murder Mystery Solve
सोलन हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ: एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को एनालाइज किया गया, सीडीआर की भी एनालिसिस की गई. सभी टीमों द्वारा करीब 200 से ज्यादा लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ की गई. वहीं, आरोपी व्यक्ति ने मृतक का मोबाइल फोन चोरी करके शिमला में किसी व्यक्ति को बेच दिया था. इसके बाद टीम ने जांच के दौरान मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया. इसके बाद आरोपी की मूवमेंट शिमला के रामपुर की ओर पाई गई. एसपी सोलन ने बताया कि आरोपी द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए बहुत से प्रयास किए गए.

नाम बदलकर पहचान छुपाने की कोशिश: एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी व्यक्ति रमेश कुमार अलग-अलग शहरों में नाम बदलकर रहता था. सोलन में इसने अपना नाम भोला बताया था, शिमला में लोग इसे लंबू के नाम से जानते थे. वहींं, यहां से फरार होने के बाद आरोपी रमेश कुमार ने साक्ष्य मिटाने के लिए दाढ़ी मूछें कटवा ली थी, ताकि कोई भी इसे पहचान न पाए. आरोपी के खिलाफ शिमला के थाना में स्नेचिंग के 2 मामले पहले से दर्ज हैं. वहीं, आनी में में आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज है.

ये भी पढे़ं: एनएच किनारे कबाड़ की दुकान पर संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस

सोलन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

सोलन: जिला सोलन में 12 जनवरी को चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सब्जी मंडी सोलन के पास कबाड़ की दुकान से एक संदिग्ध शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान माजिद अली के रूप में हुई थी, जोकि काफी सालों से कबाड़ की दुकान पर काम करता था. वहीं, सोलन पुलिस ने एक हफ्ते में माजिद अली की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है. सोलन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माजिद अली को उसी के पास कुछ दिन से काम कर रहे एक व्यक्ति ने मौत के घाट उतारा था. आरोपी की पहचान रमेश कुमार, निवासी आनी कुल्लू जिले के तौर पर हुई है. सोलन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

लालच बना कत्ल की वजह: एसपी सोलन गौरव सिंह ने हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को सब्जी मंडी सोलन के पास कबाड़ की दुकान करने वाले माजिद अली की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में पाया गया कि माजिद अली की हत्या उसी के पास करने वाले रमेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि माजिद अली के पास हत्याकांड वाली रात को करीब 30-40 हजार रुपए थे, जिसे आरोपी रमेश कुमार ने देख लिया था. आरोपी के मन में पैसे देख कर लालच जाग गया, जिसके बाद उसने चोरी करने का मन बनाया. इसी दौरान आरोपी रमेश ने माजिद अली के मुंह पर तेज धार हथियार से कई वार किए और फोन व पैसे लेकर मौके से फरार हो गया. हत्याकांड मामले में जांच के लिए सोलन पुलिस ने 4 अलग-अलग टीमें बनाई. जिसके बाद आरोपी रमेश कुमार को कुल्लू के आनी से गिरफ्तार किया गया.

Solan Murder Mystery Solve
सोलन हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ: एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को एनालाइज किया गया, सीडीआर की भी एनालिसिस की गई. सभी टीमों द्वारा करीब 200 से ज्यादा लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ की गई. वहीं, आरोपी व्यक्ति ने मृतक का मोबाइल फोन चोरी करके शिमला में किसी व्यक्ति को बेच दिया था. इसके बाद टीम ने जांच के दौरान मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया. इसके बाद आरोपी की मूवमेंट शिमला के रामपुर की ओर पाई गई. एसपी सोलन ने बताया कि आरोपी द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए बहुत से प्रयास किए गए.

नाम बदलकर पहचान छुपाने की कोशिश: एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी व्यक्ति रमेश कुमार अलग-अलग शहरों में नाम बदलकर रहता था. सोलन में इसने अपना नाम भोला बताया था, शिमला में लोग इसे लंबू के नाम से जानते थे. वहींं, यहां से फरार होने के बाद आरोपी रमेश कुमार ने साक्ष्य मिटाने के लिए दाढ़ी मूछें कटवा ली थी, ताकि कोई भी इसे पहचान न पाए. आरोपी के खिलाफ शिमला के थाना में स्नेचिंग के 2 मामले पहले से दर्ज हैं. वहीं, आनी में में आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज है.

ये भी पढे़ं: एनएच किनारे कबाड़ की दुकान पर संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस

Last Updated : Jan 19, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.