सोलन: हिमाचल प्रदेश में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिला सोलन में मेरिट में रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए शुरू की गई मेधावी छात्रवृति योजना राजनीति की भेंट चढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने के बाद जिला सोलन में 106 मेधावी छात्र स्मार्टफोन से वंचित रह गए हैं. इन छात्रों के स्मार्टफोन शिक्षा विभाग सोलन के कार्यालय में धूल फांक रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इन छात्रों ने मार्च 2021 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को पास किया था, लेकिन मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत इन छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए डेढ़ वर्ष से ज्यादा का समय लग गया है.
उच्च शिक्षा कार्यालय सोलन के उपनिदेशक जगदीश नेगी ने बताया कि जिले में मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत मेरिट में रहे 106 छात्र स्मार्टफोन से वंचित रह गए हैं. जिला सोलन में 10वीं व 12वीं के कुल 649 छात्रों को इस योजना के तहत पुरस्कृत किया जाना था. जिसमें से 543 छात्र ही पुरस्कृत हुए. अब शिक्षा विभाग से इस बारे में क्लैरीफिकेशन मांगी गई है. जो भी निर्देश होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत जिला सोलन में दसवीं में मेरिट में 286 12वीं आर्ट्स में 233, 12वीं साइंस में 41 और बारहवीं कॉमर्स में मेरिट में रहे 89 छात्रों को स्मार्टफोन मिलने थे. शिक्षा विभाग द्वारा अक्टूबर 2022 में इन सभी छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम शुरू किया गया क्योंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आनन-फानन में विधानसभा क्षेत्र वाइज यह कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके लिए विभाग को 3 से 4 दिन का समय मिला उसके बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो गई.
जिले में कुल 649 छात्रों को इस योजना के तहत स्मार्ट फोन मिलने थे, लेकिन 543 छात्र ही इसे प्राप्त करने में कामयाब हुए. जबकि 106 छात्र इससे वंचित रह गए. छात्रों को लगा कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद स्मार्ट फोन मिल जाएंगे, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही विभाग अब इन छात्रों को मेधावी छात्रवृत्ति योजना के स्मार्ट फोन नहीं दे रहा है. इन स्मार्ट फोन पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो लगी हुई है.
प्रदेश में जब यह स्मार्ट फोन वितरित किए गए थे तो उस समय जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री थे लेकिन अब सरकार बदलने के साथ सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बन गए हैं. यही वजह है कि शिक्षा विभाग अब इन छात्रों को उनके स्मार्ट फोन देने से कतराने लग गया है. यह स्थिति केवल सोलन की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है. जिला सोलन में अर्की निर्वाचन क्षेत्र में सभी 190 छात्रों को स्मार्ट फोन मिल चुके हैं. जबकि दून में 191 में से 49, कसौली में 45 में से 7, नालागढ़ में 156 में से 23, सोलन में 67 में से 27 छात्र मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: पीजी कॉलेज धर्मशाला में कांगड़ा के 183 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन किए गए वितरित