कसौली/सोलन: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कसौली निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे रघुराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया. वे 85 साल के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक जताया है. जानकारी के अनुसार बीती रात नौ बजकर पांच मिनट पर उनका उच्चा परवाणू स्थित आवास में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज परवाणू के पांच सेक्टर स्थित शमशान घाट में किया जाएगा.
1982 में बने थे पहली बार विधायक
रघुराज वर्ष 1982 में पहली बार कसौली विस क्षेत्र के विधायक बने थे. उसके बाद वर्ष 1985 से लेकर 1990, वर्ष 1993 से लेकर 1998, वर्ष 1998 से लेकर 2003 व वर्ष 2003 से लेकर 2007 तक वह कसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने.
2007 में चुनाव हारने के बाद सक्रिय राजनीति से बना ली थी दूरी
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कसौली विस क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए. रघुराज पशुपालन मंत्री भी रहे. भाजपा प्रत्यशी डॉ. राजीव सैजल से 2007 के विस चुनाव में हारने के बाद वह सक्रिय राजनीति से पूरी तरह दूर हो गए थे.