सोलन: बद्दी पुलिस ने बुधवार को पूरे बीबीएन में एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें स्कूल बस और स्टाफ बसों को जांचा गया और कमियां पाए जाने पर वाहनों के चालान भी काटे गए. साथ ही वाहन चालकों को हिदायत के तौर पर जल्द से जल्द बसों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही.
इसके चलते बीबीएन में ट्रैफिक पुलिस ने 107 चालान काटे और तकरीबन 61 वाहनों को कंपाउंड किया गया, जिसमें कुल 62,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. नालागढ़ ट्रैफिक इंचार्ज रमेश कुमार ने कहा कि यह विशेष अभियान लगातार स्कूल प्रबंधन और प्राइवेट स्टाफ बसों के मालिकों द्वारा बसों में सुरक्षा और सुविधाओं के इंतजाम पूरे किए जाने तक जारी रहेगा. साथ ही ठेकेदारों के सुविधाएं उपलब्ध न करवाने पर उनके लाइसेंस तक रद्द किए जाएंगे.
बता दें कि शुक्रवार 14 फरवरी को जिला सोलन के बद्दी के साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्र मड़ावाला में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भूड स्थित एक निजी स्कूल का है. बच्ची के बयानों के आधार पर आरोपी बस ड्राइवर को पंचकूला महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में ला रही है.
ये भी पढ़ें: सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में होगा नड्डा का ग्रैंड वेलकम, ढोल नगाड़ों से होगा अभिनंदन