ETV Bharat / state

एशिया के फार्मा हब बीबीएन पर पड़ी कोरोना की मार, चीन से कच्चे माल की आपूर्ति प्रभावित - दवा उत्पादक संघ हिमाचल प्रदेश

भारत बेशक आकार के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दवा उत्पादक देश है लेकिन आवश्यक दवाओं का उत्पादन कच्चे माल की कमी के कारण संकट में है. दवाएं इसलिए महंगी मिल रही हैं क्योंकि कच्चा माल नहीं है. भारत के लिए 85 प्रतिशत कच्चा माल चीन से आता है, भारत में केवल 15 फीसद बनता है. यह रॉ मटेरियल या कच्चा माल एपीआई के नाम से जाना जाता है यानी एक्टिव फार्मास्युटिकल इन्ग्रेडिएंट. बीते कुछ महीने के दौरान जीवन रक्षक दवाओं में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दाम कई गुणा बढ़े हैं.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:00 PM IST

Updated : May 12, 2021, 8:35 PM IST

सोलन: कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिन दवाओं की जरूरत है, उनके कच्चे माल के लिए भारत चीन पर ही निर्भर है. देश के फार्मा हब बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) में 650 दवा कंपनियां हैं, जो भारत और विदेश में भी दवा आपूर्ति करती हैं. इनमें से अधिकांश के लिए कच्चा माल चीन से आता है. चीन ने बीते दिनों भारत के लिए विमान सेवाएं बंद कर दी गई थी, नतीजतन दो सप्ताह तक एपीआइ की आपूर्ति बंद रही.

दवाइयों के लिए कम पड़ा कच्चा माल

भारत बेशक आकार के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दवा उत्पादक देश है लेकिन आवश्यक दवाओं का उत्पादन कच्चे माल की कमी के कारण संकट में हैं. दवाएं इसलिए महंगी मिल रही हैं क्योंकि कच्चा माल नहीं है. भारत के लिए 85 प्रतिशत कच्चा माल चीन से आता है, भारत में केवल 15 फीसदी बनता है. यह रॉ मटेरियल या कच्चा माल एपीआई के नाम से जाना जाता है यानी एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट. बीते कुछ महीने के दौरान जीवन रक्षक दवाओं में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दाम कई गुणा बढ़े हैं. बढ़ती हुई मांग के जवाब में 50 फीसदी माल भी चीन से दवा उद्योग को नहीं मिल रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो देशभर में जीवन रक्षक दवाओं का संकट पैदा हो सकता है. खास बात यह है कि कोरोना उपचार के दौरान इस्तेमाल हो रही दवाओं के कच्चे माल की मांग ही सबसे अधिक बढ़ी है.

वीडियो.

650 दवा कम्पनियां हो रही प्रभावित

देश के फार्मा हब बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) में 650 दवा कंपनियां हैं जो भारत और विदेश में भी दवा आपूर्ति करती हैं. दवा उत्पादक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश गुप्ता कहते हैं कि एपीआई की आपूर्ति कम होने और कीमतें बढ़ने से छोटे दवा उद्योग सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं. चीन से समय पर सामान नहीं आ रहा है. एपीआई के बढ़ते रेट का मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है.

एपीआई के बढ़ते दाम

एपीआइ (प्रतिकिलो) पुराना रेटनया रेट
पैरासिटामोल350900
आइवरमेक्टिन1500070000
डॉक्सीसाइक्लिन6000 15500
एजिथ्रोमाइसिन850014000
प्रोपीलीन ग्लाइकोल140400

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: हिमाचल में नर्सिंग स्टाफ की कमी, 50 मरीजों पर काम कर रही है एक नर्स

सोलन: कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिन दवाओं की जरूरत है, उनके कच्चे माल के लिए भारत चीन पर ही निर्भर है. देश के फार्मा हब बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) में 650 दवा कंपनियां हैं, जो भारत और विदेश में भी दवा आपूर्ति करती हैं. इनमें से अधिकांश के लिए कच्चा माल चीन से आता है. चीन ने बीते दिनों भारत के लिए विमान सेवाएं बंद कर दी गई थी, नतीजतन दो सप्ताह तक एपीआइ की आपूर्ति बंद रही.

दवाइयों के लिए कम पड़ा कच्चा माल

भारत बेशक आकार के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दवा उत्पादक देश है लेकिन आवश्यक दवाओं का उत्पादन कच्चे माल की कमी के कारण संकट में हैं. दवाएं इसलिए महंगी मिल रही हैं क्योंकि कच्चा माल नहीं है. भारत के लिए 85 प्रतिशत कच्चा माल चीन से आता है, भारत में केवल 15 फीसदी बनता है. यह रॉ मटेरियल या कच्चा माल एपीआई के नाम से जाना जाता है यानी एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट. बीते कुछ महीने के दौरान जीवन रक्षक दवाओं में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दाम कई गुणा बढ़े हैं. बढ़ती हुई मांग के जवाब में 50 फीसदी माल भी चीन से दवा उद्योग को नहीं मिल रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो देशभर में जीवन रक्षक दवाओं का संकट पैदा हो सकता है. खास बात यह है कि कोरोना उपचार के दौरान इस्तेमाल हो रही दवाओं के कच्चे माल की मांग ही सबसे अधिक बढ़ी है.

वीडियो.

650 दवा कम्पनियां हो रही प्रभावित

देश के फार्मा हब बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) में 650 दवा कंपनियां हैं जो भारत और विदेश में भी दवा आपूर्ति करती हैं. दवा उत्पादक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश गुप्ता कहते हैं कि एपीआई की आपूर्ति कम होने और कीमतें बढ़ने से छोटे दवा उद्योग सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं. चीन से समय पर सामान नहीं आ रहा है. एपीआई के बढ़ते रेट का मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है.

एपीआई के बढ़ते दाम

एपीआइ (प्रतिकिलो) पुराना रेटनया रेट
पैरासिटामोल350900
आइवरमेक्टिन1500070000
डॉक्सीसाइक्लिन6000 15500
एजिथ्रोमाइसिन850014000
प्रोपीलीन ग्लाइकोल140400

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: हिमाचल में नर्सिंग स्टाफ की कमी, 50 मरीजों पर काम कर रही है एक नर्स

Last Updated : May 12, 2021, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.