सोलन: जिला में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ऑटो चालक के साथ पंजाब नंबर के वाहन में सवार युवकों का देहूंघाट में विवाद हो गया. इस दौरान युवकों ने ऑटो वाले को रिवाल्वर दिखाई. जिसके बाद ऑटो चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन को सब्जी के नजदीक पकड़ लिया और उसमें सवार युवकों को पकड़कर पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि पास को लेकर हुए विवाद के दौरान युवकों ने ऑटो चालक को रिवाल्वर दिखाई है.
इस आधार पर पुलिस ने नाका लगाकर युवकों को सब्जी मंडी के नजदीक पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल रिवाल्वर नहीं मिली है. उनके पास एक रिवाल्वरनुमा लाइट बरामद हुआ है, फिर भी पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सत्ती का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- नेता विपक्ष बहस में आएं तो सामने रखूंगा काला चिठ्ठा