ETV Bharat / state

सड़क गुणवत्ता की जांच करेगा PWD, परवाणू के टीटीआर चौक से ओल्ड बैरियर तक भरे सैंपल - लोक निर्माण विभाग कसौली

कालका शिमला नेशलन हाईवे पांच पर ओल्ड परवाणू बैरियर से टीटीआर चौक (TTR Chowk of Parwanoo) चल रहे मे‌टलिंग के कार्य का लोक निर्माण ‌विभाग दक्षिणी क्षेत्र के अधिकारियों ने ‌निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम ने मौके से सैंपल भी भरे हैं. इसे गुणवत्ता का पता लगाने के लिए लैब में भेजा जाएगा.

Kalka Shimla National Highway
कालका शिमला नेशलन हाईवे
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:56 PM IST

कसौली/सोलन: कालका शिमला नेशलन हाईवे पांच (Kalka Shimla National Highway) पर ओल्ड परवाणू बैरियर से टीटीआर चौक (TTR Chowk of Parwanoo) चल रहे मे‌टलिंग के कार्य का लोक निर्माण ‌विभाग दक्षिणी क्षेत्र के अधिकारियों ने ‌निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम ने मौके से सैंपल भी भरे हैं. इसे गुणवत्ता का पता लगाने के लिए लैब में भेजा जाएगा. इस दौरान लोक निर्माण विभाग मंडल कसौली के आलाधिका‌री भी मौके पर मौजूद रहे. जिन्होंने विभागीय अधिकारियों को हर एक प्रकार की जानकारी मंंडल स्टाफ से ली है. बता दें क‌ि परवाणू के टीटीआर चौक से ओल्ड बैरियर तक सड़क पर कई वर्षों से मेटलिंग कार्य न होने से सड़क में गहरे गड्ढे पड़ गए थे.

वहीं सड़क की हालत काफी समय से बदहाली के आंसू रो रही थी. पिछले कुछ महीनों से सड़क के किनारे सिवरेज लाइन व फाइबर की लाइन बिछाने के लिए हो रही खुदाई से सड़क की हालत खस्ताहाल हो गई थी. इस कारण छोटे-बड़े वाहनों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. परवाणू लोक निर्माण के एसडीओ एचआर ठाकुर ने बताया कि सड़क पर मेटलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसका 1.5 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

इसी के चलते सड़क की गुणवत्ता की जांच विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से की गई है. टीटीआर चौक से परवाणू बैरियर तक की सड़क की मेटलिंग तेजी से चला हुआ है. इसी के चलते गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण के उच्चाधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को परवाणू का दौरा किया. इसमें लोक निर्माण विभाग दक्षिणी क्षेत्र के चीफ इंजीनियर दीपक शर्मा, एससी सोलन एसपी जगोटा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कसौली (Public Works Department Kasauli) एमएल शर्मा, एसडीओ परवाणू एचआर ठाकुर, जेई परवाणू आतिश कुमार, ठेकेदार जरनैल सिंह मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा कल पहुंचेंगे शिमला, रोड शो के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेगी BJP

कसौली/सोलन: कालका शिमला नेशलन हाईवे पांच (Kalka Shimla National Highway) पर ओल्ड परवाणू बैरियर से टीटीआर चौक (TTR Chowk of Parwanoo) चल रहे मे‌टलिंग के कार्य का लोक निर्माण ‌विभाग दक्षिणी क्षेत्र के अधिकारियों ने ‌निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम ने मौके से सैंपल भी भरे हैं. इसे गुणवत्ता का पता लगाने के लिए लैब में भेजा जाएगा. इस दौरान लोक निर्माण विभाग मंडल कसौली के आलाधिका‌री भी मौके पर मौजूद रहे. जिन्होंने विभागीय अधिकारियों को हर एक प्रकार की जानकारी मंंडल स्टाफ से ली है. बता दें क‌ि परवाणू के टीटीआर चौक से ओल्ड बैरियर तक सड़क पर कई वर्षों से मेटलिंग कार्य न होने से सड़क में गहरे गड्ढे पड़ गए थे.

वहीं सड़क की हालत काफी समय से बदहाली के आंसू रो रही थी. पिछले कुछ महीनों से सड़क के किनारे सिवरेज लाइन व फाइबर की लाइन बिछाने के लिए हो रही खुदाई से सड़क की हालत खस्ताहाल हो गई थी. इस कारण छोटे-बड़े वाहनों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. परवाणू लोक निर्माण के एसडीओ एचआर ठाकुर ने बताया कि सड़क पर मेटलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसका 1.5 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

इसी के चलते सड़क की गुणवत्ता की जांच विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से की गई है. टीटीआर चौक से परवाणू बैरियर तक की सड़क की मेटलिंग तेजी से चला हुआ है. इसी के चलते गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण के उच्चाधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को परवाणू का दौरा किया. इसमें लोक निर्माण विभाग दक्षिणी क्षेत्र के चीफ इंजीनियर दीपक शर्मा, एससी सोलन एसपी जगोटा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कसौली (Public Works Department Kasauli) एमएल शर्मा, एसडीओ परवाणू एचआर ठाकुर, जेई परवाणू आतिश कुमार, ठेकेदार जरनैल सिंह मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा कल पहुंचेंगे शिमला, रोड शो के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेगी BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.