सोलन: आज निजी बस ऑपरेटर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल से विश्राम गृह में मिले. इस दौरान ऑपरेटरों ने बसों को चलाने में आ रही दिक्कतें मंत्री के सामने रखी. बस ऑपरेटरों ने बताया कि शहर के बाईपास में निजी बसों को खड़ा करने के लिए उचित जगह (Private bus operators meet Minister Saijal in Solan)नहीं. ऐसे में वहां पर बसें खड़ी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने कहा निजी बस ऑपरेटर के साथ सवारियों को भी भी परेशान होना पड़ रहा हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान एसडीएम सोलन,एसपी सोलन, आरएम सोलन और आरटीओ सोलन को निर्देश दिए कि निजी बस ऑपरेटर को आ रही दिक्कतों का जल्द समाधान किया जाए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाईपास में निजी बसों को खड़े होने के लिए उचित जगह दी जाना चाहिए..उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटर सरकार को हमेशा सहयोग करते हैं. मंत्री ने कहा कि नए बस अड्डे पर निजी बसें खड़ी होने दी जाए .वहीं, राजगढ़ जाने वाली बसों को भी उचित स्थान दिया जाए. इन सभी मुद्दों को लेकर आज अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
बता दें कि सोलन में करीब 120 बसें निजी बस ऑपरेटरों द्वारा चलाई जा रही. वहीं सपरून बाईपास में फोरलेन का कार्य शुरू होने से वहां पर अब बसों को खड़ा होने की जगह नहीं मिलती. वहीं ,वहां पर पहुंचने के लिए भी सवारियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इसी के साथ शहर के नए बस अड्डे पर बसें न खड़ी करने के मुद्दे को लेकर भी आज निजी बस ऑपरेटर स्वास्थ्य मंत्री से मिले है. जिसके बाद उन्हें जल्द इस समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिया गया.