नालागढ़ः बद्दी पुलिस की एसआईयू विंग ने सूरजपुर पंचायत के टिपरा गांव के में एक खोखे से भारी मात्रा में अवैध 300 बोतल देसी शराब बरामद की है. यह शराब केवल हरियाणा में ही बिक सकती है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने तलाशी दौरान पकड़ी रंगीला संतरा मार्ग हरियाणा की शराब
एसआईयू विंग के प्रभारी निर्मल कुमार के नेतृत्व में किशोर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, श्याम सिंह, चंद्रशेखर, बलविंद्र सिंह टीम ने टिपरा में मधाला निवासी जोगिंद्र शर्मा उर्फ डिंपल के खोखे की तलाशी ली. पुलिस ने तलाशी दौरान पुलिस को रंगीला संतरा मार्ग हरियाणा की शराब की 300 बोतल मिली. वहीं, पुलिस ने जब उक्त शराब क बेचने का परमिट व लाइसेंस मांगा तो वह दिखाने में असमर्थ रहा, जिस पर पुलिस ने शराब को कब्जे में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
डीएसपी ने की मामले की पुष्टि
डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- SFI ने नैतिकता के आधार पर कुलपति सिकंदर कुमार से मांगा इस्तीफा, लगाया ये आरोप