सोलन: जिला में इस साल जून महीने तक पुलिस ने नशे के मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोलन में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. तस्कर युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं.
पुलिस ने नशे पर लगाम लगाने के लिए इस साल चरस, चिट्टा और अवैध शराब के मामलो में कई लोगों को हिरासत में लिया है. नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस का अभियान अब भी जारी है. जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्यों से नशे का सामान हिमचाल में लाया जा रहा है.
सोलन पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सोलन पुलिस ने नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया है, जिसमें शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस साल जून महीने तक पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया है.