बद्दीः डीएसपी नवदीप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस ने बीबीएन क्षेत्र के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों, मोबाइल फोन, किराना, कपड़ दुकानों के मालिकों और ज्वैलर्स व अन्य के साथ बैठक की.
दुकानदार भी निभाएं अपना दायित्व
डीएसपी ने कहा कि दुकानों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है. दुकानों में चोरी, लूट और सेंधमारी गंभीर समस्या है. पुलिस के साथ दुकानदारों का भी दायित्व बनता है कि दुकानों में अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा लगाएं. इनका फोकस दुकान में आने-जाने वाले व्यक्तियों और दुकान के बाहर हो रही गतिविधियों पर भी हो, ताकि आपराधिक गतिविधियों को कम की किया जा सके. साथ ही दुकानों में एंटी थेफ्ट अलार्म लॉक लगाने पर विचार विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें: छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा
सुरक्षा गार्ड रखने पर हो विचार
नवदीप सिंह ने 10 से 15 दुकानदारों को छोटे-छोटे समूह बनाकर सुरक्षा गार्ड रखने के बारे में भी कहा. सुरक्षा गार्ड रखने से रात के समय में दुकानों की अच्छे से निगरानी हो सकेगी. इस बैठक में डीएसपी नालागढ़ राज कुमार भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में ABVP ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन